चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी व 12 स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव।

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 28 अगस्त: चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इस टीम के 12 सपोर्ट स्टाफ भी संक्रमित हैं.

सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. कोरोना के मामले आने के बाद टीम ने एक सप्ताह के लिए क्वॉरंटीन पीरियड बढ़ा दिया है. यूएई में हर एक टीम के लिए छह दिनों का क्वॉरंटीन पीरियड है.

इसकी समय सीमा कल खत्म हो रही है इससे पहले कोरोना के मामले सामने आने के बाद टीम के खिलाड़ी अब फिलहाल क्वॉरंटीन में ही रहेंगे. सभी खिलाड़ियों की अब चौथी बार कोरोना की जांच होगी.

IPL 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं.

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक