सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन को लेकर लिखा पत्र

खेलबिहार न्यूज़

पटना 6 सितम्बर: क्रिकेट एसोसिशन ऑफ़ बिहार के सचिव एव हाई कोर्ट के मुख्य याचिकर्ता आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के पदाधिकारियों को एक पत्र लिख बताया है की बीसीसीआई में अभी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है न ही दादा के अध्यक्ष बनने से ज्यादा फ़ायदा हुआ है।

उन्होंने ने लिखा है की कैसे समय में सौरभ दादा के नेतृत्व मे उनकी नई टीम ने अपना कार्य शुरु किया है कुछ भी बीसीसीआई मे अच्छा नही हो रहा है पहले हम कोचि टसकर या डेकन चार्जर आईपीएल टीम का मामला हो या सुप्रीम कोर्ट मे बीसीसीआई के संविधान मे कुछ अनुमोदन का मामला हो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बीसीसीआई का नुकसान हो रहा है, दुबई मे होने वाले आईपीएल के उपर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है लंबी चलने वाले इस प्रतियोगिता मे कोई खलल ना हो हम ईश्वर से विनती कर रहे है।

उन्होने कहा है की ऐसे में हमारे बिहार एक प्रथा होती है की जब कुछ न हो तो भगवन को याद कर पूजा करते है लेकिन दादा के दिए हर वयान में कुछ न कुछ विकेट इस्तिथि पैदा हो जा रही है मेरे कहने का मतलब यह है कि अपने समय का देश का सबसे बड़ा कप्तान बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर आ गया है लेकिन बीसीसीआई का काम काज हो या फिर क्रिकेट का संचालन हो ठप सा हो गया है इसकी सुद्धीकरण की आवश्यकता है।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक