पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह बिग बैश लीग खेलने की तैयारी में।

नई दिल्ली 7 सीतम्बर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की तैयारी में जुट गए हैं।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के रिपोर्ट के मुताबिक युवराज बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं और वह इस लीग के फ्रेंचाइजी से संपर्क की कोशिश में हैं ताकि ऑस्ट्रेलियाई लीग के 10वें सीजन में वह खेल सके।

आपको बता दें कि बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। विदेशी लीग में सिर्फ वही क्रिकेटर हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने इस खेल से संन्यास का एलान कर दिया और नेशनल टीम में उनकी वापसी की संभावनाएं ना के बराबर है।

ऐसे में अगर युवराज सिंह बीबीएल में किसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते हैं तो वह भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी होंगे जो इस लीग में खेलेंगे। हालांकि भारत की महिला क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा लेती हैं।

बीसीसीआई की तरफ महिला क्रिकेटरों पर इस लीग में हिस्सा लेने को लेकर कोई पाबंदी नहीं हैं।

इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटशन ने कह चुके हैं कि बिग बैश लीग में अगर भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेतें हैं तो इससे टूर्नामेंट को काफी फायदा पहुंच सकता है।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,