टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने गेंद महिला ऑफिशियल को मारा,मैच से किया गया बाहर।

Novak Djokovic, of Serbia, checks a linesman after hitting her with a ball in reaction to losing a point to Pablo Carreno Busta, of Spain, during the fourth round of the US Open tennis championships, Sunday, Sept. 6, 2020, in New York. Djokovic defaulted the match. (AP Photo/Seth Wenig)

7 सीतम्बर :दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को यूएस ओपन के चौथे राउंड के दौरान टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। स्पेन के पाब्लो कर्रेनो बुस्ता के खिलाफ मैच के दौरान जोकोविच ने महिला ऑफिशियल को गेंद मार दी।

इसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। साथ इस टूर्नामेंट से जीते सारे अंक को निरस्त कर दिया गया और प्राइज मनी वापस ले ली गई। हालांकि, बाद में जोकोविच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर माफी मांगी।

सर्बियाई खिलाड़ी पहले सेट में 5-6 से पीछे थे। जोकोविच के साथ ये देखा गया है कि जब भी वो मैच में पीछे रहते हैं तो झुंझला जाते हैं। यहां भी वही हुआ। इसी झुंझलाहट में उन्होंने एक शॉट मारा जो सीधे महिला ऑफिशियल को गर्दन में जाकर लगा।

वो दर्द के कारण चिल्लाने लगी और मैदान में ही गिर गई। जोकोविच दौड़ कर उसके पास गए और तुरंत माफी मांगी। टूर्नामेंट के रेफरी सोएरेन फेरिएमेल तुरंत ही आर्थुर एश स्टेडियम में पहुंचे। उन्होंने चेयर अंपायर ऑरेली टोर्टे और आंद्रेस एग्ली से बात की। फिर तीन बार चैंपियन जोकोविच से बात करने के बाद उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,