BCCI डॉमेस्टिक टूर्स सत्र 2019-20 में शामिल सभी खिलाड़ी व सपोर्टिंग स्टाफ अपना DA का इनवॉइस /वाउचर जमा करें:कुमार अरविंद

खेलबिहार न्यूज़

पटना 10 सितंबर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जो भी खिलाड़ी या सपोर्टिंग स्टाफ बीसीसीआई के डॉमेस्टिक टूर्स सत्र – 2019 – 20 का हिस्सा रहे हैं और उनके द्वारा किसी प्रकार की राशि टीम के लिए खर्च किया गया हो वैसे खिलाड़ी या सपोर्टिंग स्टाफ अपना डियरनेस अलाउंस (DA) का इन्वॉयस / वाउचर
अर्थात, एक औपचारिक कागज जिसमें ग्राहक को प्राप्त सामान और सेवाओं की सूची तथा उसके लिए अदा की जाने वाली राशि का विवरण हो उसकी दावा 14 सितंबर 2020 तक बीसीए के मुख्य कार्यालय पटना में स्थित “शैलराज कंपलेक्स ” बुद्ध मार्ग पटना – 800001 में प्रस्तुत करें।


श्री कुमार अरविंद ने कहा कि इसकी पूरी अधिसूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट biharcricketassociation.com पर प्रकाशित किया जा चुका है।


जिसमें सभी खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टाफ को अपना डियरनेस अलाउंस ( डीए) का दावा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2020 निर्धारित की गई है।उक्त आशय की जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने दी।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।