डीएमएस क्रिकेट एकेडमी द्वारा डीएमएस क्रिकेट कप का आयोजन आगामी अक्टूबर माह में,देखे

खेलबिहार न्यूज़

पटना 16 सितंबर: अंतरास्ट्रीय क्रिकेट सुविधाओं से भरपूर पटना की डीएमएस क्रिकेट एकेडमी द्वारा आगामी अक्टूबर महीने में सीनियर खिलाड़ियों के लिए डीएमएस क्रिकेट कप का आयोजन किया जायेगा। जिसमे कुल 16 टीम भाग लेंगे।

डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के बिहार हेड रोहित यादव ने बताया है सीनियर खिलाड़ियों के लिए डीएमस कप का आयोजन अगले महीने की जाएगी जिसकी तैयारी एकेडमी द्वारा शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया की इस कप में 16 टीमें भाग लेंगी और सभी टीमों को 4-4 लीग मैच दिया जायेगा। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को नकद पुरुस्कार भी दिया जायेगा।

रोहित यादव ने बताया की कोरोना महामारी और लॉक डाउन के लम्बे समय के बाद डीएमएस क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस शुरू कर दी गयी है एकेडमी में कोरोना से बचने के लिए हर तरह की सुविधा का ख्याल रखा गया है और खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया जाता है।

प्रैक्टिस दो सत्र में होता है सुवह 8 बजे से 11 बजे तक तथा शाम 3 बजे से 5 बजे तक। रोहित यादव ने बताया की प्रैक्टिस के लिए बिहार रणजी प्लयेर अभिजीत साकेत भी हाल में एकेडमी को विजिट किये थे तथा इसमें उपलब्ध सुविधा से पूरी संतुष्ठ थे।

डीएमएस कप एव क्रिकेट एकेडमी से सम्बंधित जानकारी के लिए दिए गए न. पर संपर्क करें :6204608062. 9386773417

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को