झारखंड कार्बन टी-20:रोमांचक मुकाबले में रांची राइडर्स और बोकारो ब्लास्टर की टीम विजयी।

खेलबिहार न्यूज़

राँची 16 सितंबर: झारखण्ड कार्बन टी-20 क्रिकेट लीग में बुधवार को भी दो मुकाबले खेले गए आज लीग का तीसरे मुकाबले में रांची राइडर्स ने जमशेदपुर जुग्गलर्स को 10 रनों से हराया तथा चौथे मुकाबले मे धनवाद डायनामोज को बोकारो बलास्टर ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया।

लीग के तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची राइडर्स ने कुल 10 विकेट खो कर 141 रन बनाए जिसके जबाब में जमशेदपुर जुग्गलर्स की टीम ने 131 रन 6 विकेट खो कर बना सकी जिससे इस लीग में जमशेदपुर की लगातार दूसरी हार और रांची की पहली जीत हुई।

लीग के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए धनवाद डायनामोज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साहिल राज ने नाबाद 37 बॉल में 57 रन की अर्दश्तक पारी खेली साथ ही विशाल सिंह भी नाबाद 47रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 149 रन सिर्फ 2 विकेट खो कर पहुँचा दिया।

150 रनों के जबाब में बोकारो ब्लास्टर की टीम 2 गेंद शेष रहते 8 विकेट को कर लक्ष्य को साहिल कर लिया यह मैच काफी रोमांचक था ।धनवाद डायनामोज के जय प्रकाश यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4ओवर में 26 रन देकर 5 महवपूर्ण विकेट चटकाए,लेकिन कम न आ सकी।

तीसरे मैच का संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार रहा:-

रांची राइडर्स 141/10 ,आर्यमन सेन 18,आदित्या सिंह ने 10, रोनी कुमार 44, हर्ष राणा 12, पंकज कुमार 18 और विवेकानंद तिवारी ने 15 रन बनाये। जमशेदपुर जगलर्स की ओर से आशीष कुमार 2, जसकरण सिंह 4, अतुल सुरवर 2 और राहुल प्रसाद को 1 सफलता मिली।

जमशेदपुर जगलर्स 131/6 ,विवेक 22, आर्यन होदा 11, श्रेष्ठ सागर 31, राहिल खान 10, तुलत सुरवर 15,हिमांशु द्विवेदी 14 रन बनाये। रांची राइडर्स के आदित्य सिंह 1, प्रेम कुमार सिंह 2, मनीषी सिंह 2 विकेट चटकाये। रॉनी कुमार को मैन ऑफ द मैच बने।

चौथे मैच का संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार से :-

धनवाद डायनामोज 149/2, नसीम सिद्दकी 14,विशाल सिंह 47,साहिल राज 56 रन और सत्या सेतु 14 रन बनाए।बोकारो ब्लास्टर के आशीष कुमार और युवराज कुमार को 1-1विकेट मिला।

बोकारो बलास्टर 152/8 (19.4), कुमार ख़ुशग्र 5,विकाश विशाल 17,कुमार देवर्त 47,राजदीप सिंह 27,पंकज यादव 7,विकाश सिंह नाबाद 17,आशीष कुमार 7 और प्रतीक कुमार नाबाद 7 रन बनाए।धनवाद डायनामोस के जयप्रकाश यादव 5 विकेट,शाहिल राज 2 तथा अभिषेक यादव ने 1 विकेट चटकाए।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी