बाँका एकदिवसीय वॉलीवॉल प्रतियोगिता में बनियाचक ‘ए’ टीम बनी चैंपियन।

खेलबिहार न्यूज़

बाँका 20सितंबर: स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर बाँका जिला वाॅली वाॅल संघ के तत्वावधान में आज एकदिवसीय वाॅली वाॅल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वाॅली वाल एसोसिएशन के जिला सचिव शिव नारायण झा ने बताया कि बाँका जिला से कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया ।बतौर मुख्य अतिथि प्रो. विश्वजीत कुमार सिंह ने वाल मारकर खेल का शुभारंभ किया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चंदन चौधरी, जिला खेल संघ के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार, सुवोद कुमार झा, चंदन कुमार, नवीन कुमार, सुधांशु कुमार सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे ।


शाम तक चले मैच में आखिर बनियाचक (धोरैया) के ही ए टीम और बी टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया ।जिसमें बनियाचक ‘ए’ ने बनियाचक ‘बी’ टीम को 25- 8 से पराजित कर शील्ड पर अपना कब्जा कर लिया ।उपबिजेता टीम को जिला खेल संघ के संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद चौहान एवं आर एम के स्कूल के शिक्षक नवीन कुमार ने कप प्रदान किया वहीं बिजेता टीम को मुख्य अतिथि प्रो विश्वजीत कुमार सिंह एंव जिला वाॅली वाॅल संघ के सचिव शिव नारायण झा ने शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इसके पूर्व सभी टीमों के कप्तान को के एम एकेडेमी असरगंज के डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह एंव अमोद कुमार सिंह ने मेडल प्रदान कर खेल में और निखार लाने की अपील की । * के पी चौहान बाँका ।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी