डुमका को हरा बोकारो ब्लास्टर्स बनी झारखंड टी-20 लीग चैंपियन।

खेलबिहार न्यूज़

रांची 2 अक्टूबर: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम कार्बन झारखंड टी-20 लीग का आज सफल आयोजन हुआ एवं फाइनल में बोकारो ब्लास्टर्स ने डुमका डेयरडेविल्स को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

झारखंड टी-20 लीग के फ़ाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डुमका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 136 रन 7 विकेट पर बनाये जिसमे अर्णव सिन्हा 21रन,भानु आनंद 15 रन, आलोक शर्मा 23 रन,मोहित कुमार 40 रन,सुप्रियो चक्रवर्ती 7रन,आयुष कुमार 14 रन, अमित कुमार सीनियर नाबाद 8 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए बोकारो के गेंदबाज आशीष कुमार जूनियर ने 3 विकेट तथा प्रतीक रंजन 1 विकेट झटके।

झारखंड टी-20 ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने के लिए बोकारो के सामने 137 रनों के लक्ष्य था शुरुआत अच्छी रही और विकाश विशाल 45 रन तथा आयुष भरद्वाज के 47 रनों से मजबूत शुरुआत मिली जिससे बोकारो ब्लास्टर्स की टीम 18.2 ओवर में 4 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया तथा ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लिया।गेंदबाजी में डुमका के सौरभ शेखर को 2, इश्तेकर अहमद खान तथा सुपिरियो चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला।

झारखंड टी-20 लीग का पहला चैंपियन बोकारो ब्लास्टर्स के रूप में मिला और इस लीग को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया।

आपको बता दे कि कोरोना काल मे भी क्रिकेट को शुरू करबाने एवं सफल आयोजन करने वाला झारखंड पहला राज्य है।कोरोना के कारण खेल गतिविधियां पूरी तरह से ठप थी फिर भी झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने सरकार से आदेश लेकर इस लीग का सफल आयोजन करबाया।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी