उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में तीन गेस्ट प्लेयर का हुआ चयन,देखें

Khelbihar.com

देहरादून 2 अक्टूबर: बीसीसीआई के आगामी घरेलू सीजन के लिए उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में तीन गेस्ट प्लेयर को चुना गया है इनमें सबसे बड़ा नाम ऑलराउंडर इकबाल अब्दुल्ला का है , जो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स , मुंबई इंडियंस व अन्य टीमों से खेल चुके हैं ।

तीन खिलाडियों में दूसरा नाम मुंबई टीम से खेल चुके बल्लेबाज जय बिस्टा और तीसरा तेज गेंदबाज समद फल्लाह भी है । चयन में मुंबई टीम में खेल चुके वसीम जाफर ने अहम भूमिका निभाई ।

आपको बता दे कि वसीम जाफ़र उत्तराखंड के मुख्य कोच है । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ( सीएयू ) के सचिव महिम वर्मा ने बताया है कि इकबाल अब्दुल्ला ने आईपीएल में खास छाप छोड़ी है जबकि बल्लेबाज जय बिस्टा और गेंदबाज समद फल्लाह ने भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम की टीम से अच्छा प्रदर्शन किया है ।

नवंबर से बीसीसीआई का डॉमेस्टिक सीजन शुरू होने की उम्मीद है । इन खिलाड़ियों का चयन मुख्य कोच वसीम जाफर व प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि की सलाह पर किया गया है । मुंबई टीम में खेलते हुए वसीम इन खिलाड़ियों के खेल से बेहद प्रभावित रहे हैं ।

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी