झारखंड: जिला क्रिकेट संघ गोड्डा का वार्षिक आम बैठक(AGM) सम्पन्न,हुई कई निर्णय, देखें

गोड्डा (झारखंड) 11 अक्टूबर: जिला क्रिकेट संघ गोड्डा की वार्षिक आम बैठक(AGM) आज रविवार 11 अक्टूबर को अमित बोस की अध्यक्षता में स्थानीय अग्रसेन भवन में सम्पन्न।बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य सह मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज भी उपस्थित थे।

बैठक में सचिव रंजन कुमार ने पिछले वर्ष आयोजित टूर्नामेंट A डिवीज़न,B डिवीज़न, स्कूल लीग,GPL के विजेता एवं उपविजेता टीम के साथ कुल 81 मैच सफलतापूर्वक आयोजन के संबंध में बताया।

कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का ऑडिट रिपोर्ट सदन के समक्ष रखा जिसे सर्वसम्मिति से पास कर दिया गया।अगले सत्र के ऑडिट के लिए निर्भया एंड एसोसिएट का चयन किया गया।

ऑडिट रिपोर्ट पेश करते कोषाध्यक्ष


मिथुन कुमार को वर्ष के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार मुख्य अतिथि श्रो ऋतुराज के द्वारा दिया गया।मिथुन कुमार वर्तमान में झारखंड u/19 टीम के खिलाड़ी हैं।इस अवसर पर अंपायर एवं स्कोरर को भी सम्मानित किया गया।

झारखंड U/19 के खिलाड़ी मिथुन कुमार को वर्ष के सर्वश्रेस्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार देते विशेष आमंत्रित सदस्य श्री ऋतुराज(अनुमंडल पदाधिकारी,गोड्डा)


मुख्य अतिथि श्री ऋतुराज ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ का कार्यक्रम शानदार रहता है।क्रिकेट संघ को हरसंभव मदद किया जायेगा।धन्यवाद ज्ञापन श्री अमित बोस एवं संचालन मोहम्मद किरमान के द्वारा किया गया।उपस्थित सदस्य- संयुक्त सचिव मिर्ज़ा सब्बीर,मौसम ठाकुर,संजीव कुमार,अजीत कुमार,मुकेश मंडल,बीरेंद्र मंडल,लोकेश रंजन,विनीत कुमार,दिव्यप्रकाश,विनायक झा,कुमार निशिकांत।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी