रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाएंगे या नही,गांगुली ने दिया जबाब?

दुबई 3 नवंबर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बनने पर अपनी राय जाहिर की। गांगुली ने कहा कि अगर रोहित अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो सिलेक्टर्स उनके नाम पर जरूर विचार करेंगे।

गांगुली ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया, ‘जहां तक रोहित की बात है तो हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट चाहते हैं। वह जब भी फिट होते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि सिलेक्टर्स उनकी पोजीशन के बारे में जरूर विचार करेंगे।’

रोहित ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ हुए डबल सुपर ओवर (Double Super Over) मैच के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है। उनके मांसपेशियों में चोट है। कायरन पोलार्ड टीम की कमान संभाल रहे हैं।

हालांकि मौजूदा चैंपियन को उम्मीद है कि रोहित प्लेऑफ तक फिट हो जाएंगे। गांगुली से जब पूछा गया कि क्या रोहित को लीग से बाहर हो जाना चाहिए ताकि चोट और ज्यादा न बढ़े तो गांगुली ने कहा, ‘हमने उन्हें खेलते हुए नहीं देखा।’

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक