Home Bihar Cricket News, स्व.चंदन कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्धघाटन,भागलपुर एवं ब्राहपुरा सीसी विजयी।

स्व.चंदन कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्धघाटन,भागलपुर एवं ब्राहपुरा सीसी विजयी।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

भागलपुर 11 नवंबर: बुधवार से स्थानीय सैंडिश कम्पाउंड मैदान में शुरू हुई स्वर्गीय चंदन कुमार उर्फ (डुग-डुग) मेमोरियल टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भागलपुर क्रिकेट एकेडमी ने हिंदुस्तान क्लब को 52 रनों से तथा बरहपुरा क्रिकेट क्लब ने एमसी क्लब को 11 रन से पराजित कर दिया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस टूर्नामेंट का उद्धघाटन रिवन काट कर स्व . चंदन कुमार की मां व परिवार के साथ – साथ भागलपुर क्रिकेट संघ के सचिव डॉ आनंद मिश्रा , काली पूजा महासमिति के महासचिव शिशुपाल भारती व विनय सिन्हा , सुबीर मिश्रा , डॉ जयशंकर ठाकुर , फारुख आलम , कोच नसर आलम , मेहताब मेंहदी ने संयुक्त रूप से किया ।

टूर्नामेंट का पहला मैच भागलपुर क्रिकेट एकेडमी और हिंदुस्तान क्लब के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 123 रन बनाये जिसमे सिद्दकी नाबाद 60 रन , आदर्श 14 रन का योगदान दिया । वही गेंदबाजी में उग्रेश और वीरू को 2-2 विकेट मिला।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

124 रनों के लक्ष्य को हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब ने 13.5 ओवर 67 रन पर ही सिमट गई जिसमें वीर सबसे ज्यादा 17 रन बनाये। गेंदबाजी करते हुए भागलपुर के आर्यन व आदर्श 3-3 विकेट तथा हिमांशु व सिद्दकी को 2-2 विकेट मिला।इस मैच का मैन ऑफ द मैच मो .सिद्दकी को दिया गया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दूसरा मुकाबला ब्राहपुर सीसी एव एम.सी.सी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बरहपुरा सीसी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाए जिसमे रहमतुल्लाह 41 रन और मेहशर नाबाद 21रन बनाए।गेंदबाजी में ऋतिक को 3 विकेट , साजिद व सन्नी को 2-2 विकेट मिला।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

141 रनों के जबाब में एमसीसी ने की टीम 20 ओवर तो खेली लेकिन 7 विकेट पर सिर्फ 129 रन ही बना सकी जिसमे सिर्फ राहुल ने 70 रनों की शानदार पारी खेली पर जीत नही दिला सकी। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए टुनटुन(4विकेट)को मैच ऑफ द मैच दिया गया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!