ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया नई जर्सी में खेलती दिखेगी।

मुंबई 17 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में अहम बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया नई जर्सी में नज़र आएगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ जर्सी के लिए करार होने की जानकारी दी है. एमपीएल स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के साथ तीन साल के लिए टीम इंडिया, अंडर 19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जर्सी का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया का नया किट स्पांसर है. एमपीएल और बीसीसीआई के बीच नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 के अंत तक तीन साल का करार हुआ है. टीम इंडिया के साथ एमपीएल के करार की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया सीरीज से होगी.

इस करार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा डिजाइन की गई जर्सी में नज़र आएंगे. जर्सी के अलावा एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया को दूसरे जरूर सामान भी मुहैया करवाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस पार्टनरशिप को देश की क्रिकेट के लिए बड़ा कदम बताया है.

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक