फुटबॉल चैंपियनशिप:जंगलपुर फुटबाल क्लब और बसमत्ता फुटबॉल क्लब सेमीफाइनल में।

खेलबिहार न्यूज़

बाँका 26 नवंबर: स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर ” बाँका फुटबाल क्लब “के तत्वावधान में आयोजित पाँचवी फुटबाल चैम्पियनशिप के दुसरे दिन आज आठ टीमों के बीच शानदार मैच खेला गया।

एन एस सी फुटबाल क्लब उस्टीगोड़ा और देवघर फुटबाल क्लब के बीच खेले गए प्रथम मैच का उदघाटन बाँका जिला फुटबाल संघ के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।

दोनों टीमों के बीच काफी संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिला। बाबजूद दोनों टीमों में से कोई भी टीम निराधार समय तक एक भी गोल नहीं कर पाया। तत्पश्चात पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लेना पड़ा जिसमें देवघर फुटबाल क्लब (7-5 )गोल से विजयी रहा।

दुसरे मैच में जंगलपुर फुटबाल क्लब ने कुरमाडीह फुटबाल क्लब को 3 – 1 से पराजित किया। तीसरे मैच में बसमत्ता फुटबाल क्लब ने बाबा ति मां भागलपुर फुटबाल क्लब को 3-2 से पराजित कर विजय प्राप्त किया ।जबकि चौथा मैच करझौंसा फुटबाल क्लब और डुमरडीहा फुटबाल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें डुमरडीहा टीम 1-0 से जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रथम क्वाटर फाइनल मैच देवघर फुटबाल क्लब और जंगलपुर फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें जंगलपुर टीम 1- 0 से विजयी प्राप्त कर सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।

वहीं दुसरा सेमीफाइनल डुमरडीहा टीम और बसमत्ता टीम के बीच खेला गया, जिसमें बसमत्ता टीम 2-1 से विजयी हो कर सेमीफाइनल का टिकट प्राप्त किया सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच कल इसी मैदान पर 10-30 बजे से खेला जाएगा।

आज खेले मैच में बतौर निर्णायक के रूप में मनोरंजन प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह एंव सुमित कुमार ने सराहनीय योगदान दिया जबकि वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी सुवोद कुमार झा, प्रभाष कुमार झा,बाँका जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, सचिव शिव नारायण झा, सुधांशु कुमार, सिकंदर यादव, नीरज कुमार, लालमनी मिश्रा, दिवाकर झा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।बांका से के पी चौहान की रिपोर्ट।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब