राजेश्वर राय क्रिकेट: युथ क्रिकेट एकेडमी और टर्मिनेटर सीसी की शानदार जीत।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 2 दिसंबर: स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए पहले में युथ क्रिकेट एकेडमी ने शार्क एलेवन को 5 विकेट से तथा दूसरे में टार्नीनेटर सीसी ने अश्विनी क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया

पहले मुकाबले में शार्क एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 122 रन बनाकर सिमट गई जिसके जबाब में युथ क्रिकेट एकेडमी 15 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।मैन ऑफ द मैच शांतनु चंद्रा को अंपायर विकाश कुमार ने दिया।।

दूसरे मुकाबले में अश्विनी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहके बल्लेबाजी करते हुए टर्मिनेटर क्रिकेट क्लब में 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 211 रन बनाए जिसके जबाब में अश्वनी क्रिकेट एकेडमी 12.3 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गई । मैन ऑफ द मैच रवि को दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर :-

पहला मुकाबला
शार्क एलेवन 122/10(15.2 ओवर) निशांत 49 रन, सुमन 25 रन,ऋषिकांत 15 रन/ अमित 3, रौशन ,सुमन सौरव,शांतनु 2-2 विकेट,।

युथ क्रिकेट एकेडमी 144/5(15 ओवर) शांतनु 31 ,अनिमेष 28 /सुमन 2, आदर्श,अजय,संजीत 1-1 विकेट।

दूसरा मुकाबला

टर्मिनेटर सीसी 211/7(18 ओवर) विनीत 49, यश 47,आयुष 33 /विष्णु 3, रितिक,अभिषेक, लक्की 1-1 विकेट।

अश्विनी क्रिकेट एकेडमी 79/10(12.3 ओवर ) प्रिंस 17,विष्णु 14रन/ रवि 4 विकेट,सुशील 3, धनंजय 2, सानू 1 विकेट।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता