बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना टीम घोषित: अजय नारायण शर्मा सचिव

खेलबिहार न्यूज़

पटना 7 दिसंबर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने दी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने बताया कि टीम का सेलेक्शन ट्रायल सोमवार को मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में स्थित राणा क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर किया गया।

टीम का सेलेक्शन धनंजय कुमार, रणधीर कुमार और संजय सिन्हा पिंटू की देखरेख में हुआ। उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी (सुरक्षित समेत) को मंगलवार की सुबह दस बजे संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में रिपोर्ट करेंगे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लीगल कमेटी के चेयरमैन जगन्नाथ सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रणजी प्लेयर सुनील कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील रोहित,मधु शर्मा, आरके वर्मा निप्पू, संजीव कुमार कुनकुन, राणा राकेश समेत कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


टीम इस प्रकार है– शशि आनंद (कप्तान), इंद्रजीत कुमार, कुंदन शर्मा, कुमार आदित्य, अमित निक्की, कुंदन कुमार, रुपक कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, सतीश राय, रुपेश कुमार, मनीष मंडल, अभिषेक कुमार, यशस्वी शुक्ला, वेदांत चौबे, शुभम कुमार, फजल करीम।


सुरक्षित खिलाड़ी : वैभव राठी, चंद्रमणि पटेल, दिवाकर तिवारी, राहुल रत्न, आदित्य प्रकाश, हर्षवर्धन, आशीष प्रकाश, अंकित सोलंकी, श्लोक कुमार, मो सुल्तान, सुमित कुमार सिंह, साहिल राज।
कोच : निशांत मोहन, मैनेजर-मधु शर्मा, फीजियो : डॉ कुंदन कुमार, ट्रेनर : कुंदन सिंह।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।