समस्तीपुर जिले के ट्रायल को उपाध्यक्ष एव संयुक्त सचिव ने किया निरस्त,सचिव पर लगाये आरोप।

खेलबिहार न्यूज़

समस्तीपुर 7 दिसंबर: समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्याक्ष और संयुक्त सचिव ने आज के ट्रायल को असंवैधानिक बताया और सचिव पर कई आरोप लागते हुए सवाल किए है।

आपको बता दे कि बीते रविवार को भी जिला संघ के उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव ने जिला संघ के सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया था जिसके बाद जिला संघ सचिव ने आरोपो का खंडन करते हुए अपनी बात रखी थी।

समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर और संयुक्त सचिव प्रिय रंजन सिंह ने बताया की समस्तीपुर जिला संघ के सचिव राजेश झा उर्फ़ सोनू झा ने जिस प्रकार हमारे तरफ से लागए गए आरोप का खंडन किया हौ वो सरा- सर बेबुनियाद है।।

उन्होंने आगे कहा कि” अगर वो अपने कार्यकाल में जिला क्रिकेट संघ एवं क्लब को परिवार मानते है और मनमानी नहीं करते है ,तो मेरे कुछ सवालों का जवाब दे।

1.अगर अपने हर तीन महीने में COM का बैठक किया है तो उसकी प्रति मुझे उपलब्ध करवाये क्योकि हम दोनों को कोई जानकारी नहीं है ।

2.COM की बैठक में क्या क्या निर्णय लिया गया वो प्रति उपलब्ध करवाये।

  1. आज दिनांक 07.12.2020 को जो ट्रायल लिया गया इस सम्बन्ध में कब बैठक हुई और अगर बैठक हुई तो उपाध्यक्ष और सयुंक्त सचिव को क्यों नहीं बुलाया गया ।।
  2. उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के द्वारा आदेशानुसार आज दिनांक 7.12.2020 का ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया को निरस्त करता है।।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब