प्रथम स्व.ठाकुर गिरिश्वर प्रसाद सिंह मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का परिणाम इस प्रकार है,देखें

बाँका 11 दिसंबर: स्थानीय इण्डोर स्टेडियम में बाँका जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम स्व.ठाकुर गिरिश्वर प्रसाद सिंह मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के दुसरे दिन सभी वर्गों के लगभग एक दर्जन मैच खेले गए।
आज खेले गए बालिका वर्ग के मैच में सौम्या झा बनाम तनिष्का, आर्या झा बनाम आर्ची सोना की जोड़ी सेमीफाइनल राउंड में पहुँच गयी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वहीं बालक वर्ग के अंडर 14 और अंडर 18 वर्ग के सेमीफाइनल में शिवम बनाम रिषभ तथा अतिदेव बनाम सावन ,जबकि बालक डबल्स में सुमन एवं साहिल और सौरभ एवं अतिदेव की जोड़ी के अलावा शुभम व हर्ष की जोड़ी भी सेमीफाइनल मुकाबले में पहुँच गयी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


अव बचे कुछ क्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल के कुछ मैच कल खेले जाएंगे। जबकि सभी वर्गों के फाइनल मैच सहित जुडिशियल ऑफिसर्स बनाम एडिशनल सेशंस जजों के बीच प्रदर्शनी मैच रविवार (13/12/2020 )को इण्डोर स्टेडियम में ही दिन के 01बजे से खेले जाएंगे।

मैच के दौरान बाँका जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, सचिव शिव नारायण झा, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अम्बर मुखर्जी, आयोजक मुकेश कुमार सिंह उर्फ घोघन सिंह,मो.फैसल एवं बिमल कुमार राय, प्रह्लाद मंडल, कृष्णा रवि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। के पी चौहान ,बाँका ।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता