बीसीए टी-20 टूर्नामेंट में औरंगाबाद,रोहतास, भागलपुर, बांका, मधुबनी और सहरसा की टीम विजयी।

  1. औरंगाबाद, रोहतास, भागलपुर, बांका, मधुबनी और सहरसा की टीम बनी विजेता।
  2. अनिकेत सिंह की 106 रन की शतकीय पारी से सहरसा टीम ने कि बड़ी जीत दर्ज । प्रकाशनार्थ / प्रसारनार्थ

खेलबिहार न्यूज़

पटना। आज शुक्रवार दिनांक 11 दिसंबर को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे अंतर जिला टी-20 घरेलू टूर्नामेंट शाहाबाद, अंगिका और मिथिला जोन पर का दो – दो मुकाबले खेले गए।जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि तीनों जोन पर आज खेले गए मुकाबलों में शाहाबाद जोन के मैच स्थल पर औरंगाबाद और रोहतास जिला की टीम ने जीत दर्ज की ।अंगिका जोन के मैच स्थल पर भागलपुर और बांका ने मुकाबला जीता।जबकि मिथिला जोन के मैच स्थल पर मधुबनी और सहरसा ने की बड़ी जीत दर्ज की है।

संक्षिप्त स्कोर एव जोन:-

मैच स्थल:- शाहाबाद जोन
आज का प्रथम मुकाबला घने कोहरे के कारण विलंब से खेल का शुरुआत किया गया।
जिसके कारण औरंगाबाद और बक्सर के बीच 15 – 15 ओवरों का मैच खेला गया।
जिसमें औरंगाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए।
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर की टीम औरंगाबाद के तेज गेंदबाज तरुण कुमार की घातक गेंदबाजी 3 ओवरों में महज 2 रन देकर तीन विकेट हासिल कर बक्सर की टीम को तगड़ा झटका दिया ।
जिसके कारण बक्सर की टीम 15 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 69 रन ही बना सकी।
जिसके कारण बक्सर की टीम को औरंगाबाद के हाथों 57 रनों से हार झेलनी पड़ी।
औरंगाबाद की ओर से रंजीत कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों के बलबूते 55 रनों की शानदार पारी खेली।

जबकि आज कैमूर और रोहतास के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया।
जिसमें कैमूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल आर्यन के अर्धशतकीय पारी के सहारे अपने सभी विकेट खोकर 19.4 ओवरों में कुल 126 रन बनाए और जीत के लिए रोहतास के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम ने मनीष कुमार के नाबाद 26 रन व अमरजीत कुमार के 26 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 5 विकेट खोकर 18.5 ओवरों में इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर;- प्रथम मुकाबला।

औरंगाबाद, बल्लेबाजी:- 126/9
ओवर:- 15 ओवर
रंजीत 55 रन, हर्ष राज पूरू 23 रन।
अतिरिक्त:- 13 रन।
बक्सर गेंदबाजी:-
सुमित यादव 31/2, अरुण 15/2, रतन कुमार 18/2, बसु और सौरभ को एक-एक सफलता हाथ लगी।

बक्सर बल्लेबाजी:- 69/8
15 ओवर।
बसु मिश्रा 15 रन, प्रकाश कुमार 13 रन।
अतिरिक्त 14 रन।

औरंगाबाद गेंदबाजी:-
तरुण कुमार 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए, प्रिंस चौहान 13/2, और चंदन पांडे 19/2 जबकि रंजीत को केवल एक सफलताएं हाथ लगी।

दूसरा मुकाबला:-
संक्षिप्त स्कोर:-
कैमूर बल्लेबाजी:- 126 /10
ओवर :- 19.4
अंशुल आर्यन 51 रन, युवराज 19 रन और प्रिंस कुमार सिंह 15 रन।
अतिरिक्त 13 रन।

रोहतास गेंदबाजी:-
कृष्णा ओझा 15/3, विवेक कुमार 18/2, प्रतीक, दीपक मनीष ,और राजू 1-1 विकेट।

रोहतास बल्लेबाजी:- 129/05
ओवर :- 18.5
मनीष कुमार नाबाद 26 रन,
मेहुल यादव नाबाद 5 रन,
अमरजीत कुमार 26 रन, राजू कुमार 21 रन, राजीव रंजन 18 रन।

कैमूर गेंदबाजी:-
अलीजान आलम 24/2, भानु प्रताप पटेल और शुभम 1-1 विकेट।

मैच स्थल:- अंगिका जोन

आज का पहला मुकाबला मुंगेर और भागलपुर के बीच खेला गया।
जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने भागलपुर के गेंदबाज सूर्या की घातक गेंदबाजी 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट के सामने निर्धारित 20 ओवरों में सैयद गुलरेज के 36 रनों के सहारे 8 विकेट खोकर कुल 101 रन हीं बना सकी।
जिसके जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम के सलामी बल्लेबाज राकेश कुमार और बासुकीनाथ मिश्रा ने ठोस शुरुआत दिलाई और पहला झटका 76 रन के कुल स्कोर पर बासुकीनाथ मिश्रा 34 रन के रूप में लगा ।
मुंगेर के तेज गेंदबाज सैयद गुलरेज की घातक गेंदबाजी 4 ओवरों में 4 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए जो काम ना आई।
क्योंकि छोर पर विकास यादव ने नाबाद 22 रन की पारी खेलकर टीम को 14.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत दिला दी और भागलपुर में 6 विकेट से इस मैच को जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

वहीं आज बांका और जमुई के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया।
जिसमें बांका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में राघवेंद्र प्रताप के 67 रनों की अर्धशतकीय पारी के सहारे 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए और जीत के लिए जमुई के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 96 रन ही बना सकी ।
जिसके कारण बांका की हाथों जमुई को 37 रनों का हार झेलनी पड़ी।

संक्षिप्त स्कोर:- प्रथम मुकाबला।
मुंगेर बल्लेबाजी:- 101/08
ओवर :20
सैयद गुलरेज 36 रन, कुमार दीपक 19 रन, हर्ष 18 रन नाबाद।
अतिरिक्त 8 रन।
भागलपुर गेंदबाजी:- सूर्या 21/4, रोहित, सचिन, अभिषेक 1-1 विकेट।
भागलपुर बल्लेबाजी:- 104/4
ओवर:- 14.4
राकेश नाबाद 31 रन।
बासुकीनाथ मिश्रा 34 रन, विकास यादव नाबाद 22 रन, आमिर खान बिना खाता खोले नाबाद रहे।
अतिरिक्त 14 रन।
मुंगेर गेंदबाजी:-
सैयद गुलरेज 4 ओवर 4 रन 3 विकेट।
अभिषेक 22/01 विकेट।

दूसरा मुकाबला।

संक्षिप्त स्कोर:-
बांका बल्लेबाजी:- 133/09
ओवर :- 20
राघवेंद्र प्रताप 67 रन, अमित सिंह 24 रन, अभिषेक 15 रन।
अतिरिक्त 8 रन।

जमुई गेंदबाजी:-
मोहम्मद शाहिद खान 17/03, शिव सिन्हा 22/02, धनंजय सिंह 18/02, मयंक और आशीष 1-1 विकेट।

जमुई बल्लेबाजी:- 96/06
ओवर :- 20
संदीप रावत 25 रन, शिवराज 18 रन, आशीफ 21 रन।
अतिरिक्त 3 रन।

बांका गेंदबाजी:-
हिमांशु सिंह 23/03, संजीत 19/01, अभिषेक सिंह 09/01 विकेट।

मैच स्थल:- मिथिला जोन।

आज का पहला मुकाबला सुपौल और मधुबनी के बीच खेला गया।
जिसमें सुपौल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कमला उद्दीन 45 रन और राजीव 42 रन के उपयोगी पारी के सहारे 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए और जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में मधुबनी की टीम ने 8 विकेट खोकर 19.2 ओवरों में गौतम कुमार और विकास झा के नाबाद खेले गए 20-20 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 152 रन बनाकर 2 विकेट से जीत दर्ज कर मैच को अपने नाम कर लिया।
जबकि आज का दूसरा मुकाबला सहरसा और दरभंगा के बीच खेला गया।
जिसमें सहरसा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अनिकेत सिंह की ताबड़तोड़ 62 गेंदों पर 19 चौके और दो छक्के के सहारे 106 रनों की शतकीय पारी के बलबूते 7 विकेट खोकर 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम सहरसा के गेंदबाज कुणाल भेया 4, कृष्ण मोहन सिंह 3 व अंशु 2 विकेट की तिकड़ी के सामने 15.4 ओवरों में 78 रन पर ही पूरी टीम धराशाई हो गई और सहरसा ने इस मैच को 111 रनों की भारी अंतर से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर:- प्रथम मुकाबला
सुपौल बल्लेबाजी:- 148/08
ओवर :-20
कमला उद्दीन 45 रन, राजीव 42 रन और दिव्यांश 24 रन।
अतिरिक्त 13 रन।

मधुबनी गेंदबाजी:-
अरविंद, विकास, गौतम कुमार सिंह, प्रेम प्रियांक और आदर्श एक- एक विकेट।

मधुबनी बल्लेबाजी:- 152/08
ओवर :- 19.2
संजय यादव 21 रन, प्रेम प्रियांक 17 रन, आदर्श 17 रन, गौतम नाबाद 20 रन और विकास झा नाबाद 20 रन।
अतिरिक्त 13 रन।

सुपौल गेंदबाजी:-
मोनू , राजीव, और मोहम्मद शमशेर आलम 2-2 विकेट।
विश्वजीत और शिवांशु राजा को 1-1 सफलताएं।

दूसरा मुकाबला।

संक्षिप्त स्कोर:-
सहरसा बल्लेबाजी:- 189/07
ओवर :- 20
अनिकेत सिंह 106 रन (194, 62), अंशु सिंह 42 रन, शंकर शान 18 रन।
अतिरिक्त 12 रन।

दरभंगा गेंदबाजी:-
भरत कुमार 17/03, आदर्श चौधरी 26/02, शुभम झा 46/01 विकेट।

दरभंगा बल्लेबाजी:- 78/10
ओवर :- 15.4
आर्यन मेहरा 15 रन, आयुष राज कोहली 14 रन, कुमार सौरभ 11 रन।
अतिरिक्त 19 रन सर्वाधिक।

गेंदबाजी सहरसा:-

कुणाल भेया 16/04, कृष्ण मोहन सिंह 08/03, अंशु 28/02 विकेट।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में