सीमांचल जोन: अररिया ने कटिहार को 23 रनों से पराजित किया।

खेलबिहार न्यूज़

पूर्णिया 14 दिसंबर: स्थानीय डीएसए मैदान में बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला T20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीमांचल जोन का तीसरा दिन एवं छठा मैच अररिया बनाम कटिहार के बीच खेला गया।


टॉस जीतकर अररिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 103 रन बनाए। अररिया के बल्लेबाज संजू सिंह ने 17 गेंद में 2 छक्के एवं चार चौके की मदद से नाबाद 32* रन, देव झा ने 18 गेंद में चार चौके की मदद से 25 रन एवं सम्राट राय ने 12 गेंद में 2 छक्के की मदद से नवाद 15* रन बनाए। कटिहार के गेंदबाज अमित कुमार ने 3 ओवर में 5 रन देकर चार विकेट, दर्शन ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट, अंकित ने 3 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट एवं आदित्य ने 3 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किए।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार की टीम 15 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर मात्र 80 रन ही बना पाई। कटिहार के बल्लेबाज अनुपम ने 14 गेंद में 1 छक्के एवं तीन चौके की मदद से 22 रन ,दर्शन ने 24 गेंद में 1 छक्के की मदद से 21 रन एवं राकेश ठाकुर ने 22 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाए। अररिया के गेंदबाज नवनीत ने 3 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट एवं उत्सव कुमार ने 3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

इस मैच को अररिया ने 23 रनों से जीत लिया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच कटिहार के गेंदबाज अमित कुमार बने।इस मैच के निर्णायक संजय मुरार (पटना) ,मनोज गुप्ता (भागलपुर) इलेक्ट्रॉनिक स्कोरर विजय कुमार पूर्णिया एवं मैनुअल स्कोरर विमल मुकेश पूर्णिया थे।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।