हरी दा’मेमोरियल महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ग्रीन टीम बनी चैंपियन।

खेलबिहार न्यूज़

बाँका 16 दिसंबर : बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बाराहाट प्रखंड के भेड़ामोड़ मैदान पर आयोजित ‘ हरी दा ‘ मेमोरियल महिला ‘ टी 20 ‘ क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच ‘ बिहार रेड ‘ और’ बिहार ग्रीन ‘ के बीच खेला गया। फाइनल के इस संघर्षपूर्ण मैच में टाॅस बिहार ग्रीन ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


बिहार ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें प्रीती ने सबसे अधिक 38 गेंदों पर 58 रन और सोनी ने 38 गेंदों पर 45 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं बिहार रेड की ओर से निवेदिता ने कसी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन खर्च कर 2विकेट झटक लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार रेड की टीम 8 विकेट खोकर 152 रन पर ही सिमट गई। बिहार रेड की ओर से सबसे ज्यादा रन प्रीती प्रिया ने 41 गेंदों पर 47 रन बनाई। वहीं बिहार ग्रीन की ओर से अंसू अपूर्वा ने 13 रन खर्च कर 2 विकेट और रेखा ने 37 रन खर्च कर 2 विकेट लेकर अपने टीम को 11 से जिताने में अहम योगदान दिया।


विजेता और उपबिजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाँका की पूर्व सांसद पुतूल देवी ने कप प्रदान कर पुरस्कृत किया।साथ ही कमिटी की ओर से इस टूर्नामेंट में भाग लिए चारों महिला टीमों के सभी खिलाड़ियों को भी ट्रैक सूट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार विजेता टीम के प्रीती को दिया गया। जबकि मैन ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार प्रीती सहित प्रगति सिंह को अलग-अलग मेडल देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट वाॅलर और बेस्ट फील्डर के अलावा अंपायर एवं स्कोरर को भी मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


मुख्य अतिथि पुतूल देवी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार से घबराने की जरूरत नहीं है और जीत से भी इतराने की जरूरत नहीं है। हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हार हमें और अच्छा खेलने ओर प्रेरित करती है। अनुशासित होकर खेलना हमें उत्तम संस्कार देती है। इन्होंने खिलाड़ियों से बिहार का नाम अन्तराष्ट्रीय पटल पर लहराने का आह्वान किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ,सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती , बाँका जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, सचिव शिव नारायण झा, दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव सुरेश यादव, विश्वजीत कुमार सिंह, बाँका प्रखंड के प्रमुख बमबम यादव, जिला पार्षद, विजय कुमार सिंह, लोहा सिंह, उदय यादव, ब्रजेन्द्र मिश्रा, काशी नाथ चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। * के पी चौहान बाँका ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।