सीएबी चैलेंजर कप इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 24 टीम लेगा भाग।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 17 दिसंबर: राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड में आगामी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहे सीएबी चैलेंजर कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 24 टीमों को ही भाग लेने दिया जाएगा । उपयुक्त जानकारी क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के प्रमुख़ निर्देशक अमिकर दयाल ने दी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट की सफलता हेतु नये ढंग से मैदान व टर्फ विकेट बना लिया गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच 25-25 ओवर के नॉक आउट पद्धति में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु 20 दिसंबर अंतिम तिथि निधार्रित है।प्रतिदिन उम्दा प्रर्दशन करने करने वाले खिलाड़ी को मैच समाप्ति उपरांत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया ।जाएगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पुरस्कार वितरण समारोह में टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों, गेंदबाज विकेटकीपर के अलावे उदीयमान खिलाड़ी को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।मैन ऑफ द टूर्नामेंट को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैचो का संचालन सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त अंपायर करेंगे।टूर्नामेंट से सबंधित विस्तृत जानकारी हेतु क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन