भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 का उद्धघाटन करेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्विजय कुमार सिन्हा

खेलबिहार न्यूज़

पटना 22 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” ने कहा कि 24-25 दिसंबर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 के लिए 23-दिसंबर-2020 को टीम के चयन के ट्रायल सीएबी ग्राउंड (मोईनियुल-हक़) स्टेडियम पटना में होगा,.

वहीं 24-दिसंबर को चैम्पियनशिप का उद्धघाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, माननीय मंत्री बिहार सरकार राम सूरत राय के द्वारा किया जाएगा।दिनांक 25-दिसंबर को चैंपियनशिप के फाइनल मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण बिहार के माननीय उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री माननीय अश्विनी चौबे जी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी के द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री राजू ने क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए आयोजन समिति की घोषणा की। आयोजन समिति में राजेश कुमार उर्फ पप्पू यादव को संयोजक, सौरव कुमार एवं बीरेंद्र कुमार को सह-संयोजक, सुमीत श्रीवास्तव, राजीव रंजन यादव एवं वेनुगोपाल सिन्हा को मीडिया प्रभारी, डॉ. रितेश कुमार को कोषाध्यक्ष, सुमित शर्मा को ग्राउंड प्रभारी, आशीष कुमार को अंपायर समिति संयोजक तथा मो.जसीम अहमद को स्कोरर समिति का संयोजक नियुक्त किया गया।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब