बिहार टीम कल अपराहन 3 बजे इंडिगो हवाई जहाज से चेन्नई के लिए भरेगी उड़ान।

पटना 31 दिसंबर : कोरोना के कारण भारत को मार्च 2020 से लॉकडाउन क़र दिया गया। जिसके बाद क्रिकेट सहित अन्य खेलो पर खासा असर देखने को मिला। इसके चलते बीसीसीआई को आईपीएल भी दुबई में आयोजित करना पड़ा। अब भारत सरकार के कोरोना पर जारी दिशा-निर्देश के बाद बीसीसीआई उन सभी नियमों का पालन करते हुए अपने घरेलु सत्र की शुरुआत 10 जनवरी 2021 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से करने जा रही है।

10 जनवरी 2021 से बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने जा रही बिहार की टीम कल दिनांक 1 जनवरी 2020 को राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए उड़ान भरेगी।बिहार टीम आशुतोष अमन के अगुआई में चेन्नई के लिए उड़ान भरेगी।इस बिच फोटो सेशन अपराहन 12:00 बजे होगा।

 

सूत्रों से बता चला है की बिहार टीम अपराहन 3 बजे इंडिगो हवाई जहाज से रवाना होगी। इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण महजूद होंगे।

 

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक