आशुतोष अमन के नेतृत्व में बिहार टीम चेन्नई के लिए होगी रवाना,टीम पटना एरपोर्ट पहुंची।

  •  टीम के कप्तान आशुतोष अमन को श्रीमद्भगवद्गीता वेट कर बीसीए प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने जीत की शुभकामनाएं दी।  

पटना 01 जनवरी : आगामी 10 जनवरी से शुरू होने जा रही बीसीसीआई के घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भाग लेने के लिए बिहार टीम का पटना हवाई अड्डा पहुँच चुकी है। जहा बिहार टीम का फोटो सेशन किया गया। बिहार टीम पटना से चेन्नई के लिए इंडिगो हवाई जहाज से अपराह्न 3 बजे रवाना होगी।

इस मौके पर बीसीए के संयुत्क सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविन्द ,बीसीए सीईओ मनीष राज , बीसीए के प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र , जीएम क्रिकेट प्रशासन प्रो नीरज राठौर , जीएम क्रिकेट सुवीर चंद्र मिश्रा ,धर्मवीर पटवर्धन,बीसीए मीडिया के संयोजक कृष्णा पटेल ,मनोज कुमार , सहित अन्य पदाधिकारी ।

टीम के रवानगी के पूर्व बीसीए के प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलहाकार संजीव कुमार मिश्र ने टीम के कप्तान आशुतोष अमन को गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सह प्रेम वेट कर नव वर्ष 2021 के साथ जीत की हार्दिक शुभकानाए दी।

टीम इस प्रकार से है : आशुतोष अमन (कप्तान), बाबुल कुमार (उप कप्तान),
शशीम राठौर, यशस्वी ऋषभ, मंगल महरुर, मोहम्मद रहमतुल्लाह, सचिन कुमार सिंह, सकीबुल गनी, आकाश राज, विभूति भास्कर, हर्ष राज, विकास रंजन (विकेटकीपर), विकास यादव (विकेटकीपर), राहुल कुमार, आमोद यादव, मोहित कुमार, अनुज राज, समर कादरी, अपूर्वा आनंद, सूरज कुमार कश्यप शामिल है।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।