महिला प्रीमीयर लीग में आए खिलाड़ियो के रहने-खाने -पीने की पूरी व्यवस्था किया गया।

पटना 4 दिसंबर: बिहार में पहली बार महिला प्रीमीयर लीग का आयोजन होने जा रहा है।इसके लिए महिला खिलाड़ियो का ट्रायल 5 जनवरी को शाखा मैदान में होगा।।

आयोजन सचिव रूपक कुमार ने बताया कि महिला प्रीमीयर लीग के लिए तैयारी पूरी की जा रही है। महिला खिलाड़ियो के रहने-खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है।। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए रूपक कुमार ,फहाद रेहान और शिखा सभी एक साथ तैयारी में लगे दिखे।

पूरी व्यवस्था लीग के अध्यक्ष विशाल स्वरूप के द्वारा किया गया है।।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।