भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के जन्मदिन पर बीसीए की बधाई।

पटना 6 जनवरी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने भारत के प्रथम क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित  कपिल देव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनएं दी। श्री तिवारी ने ईश्वर से कपिल देव के स्वस्थ होने एवं दीर्धायु होने की प्रार्थना की हैं।

बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह , संयुक्त सचिव एवं कार्यकारी सचिव कुमार अरविन्द ,कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह ,जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह , बीसीए एवं अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार गोपाल बोहरा ,बीसीए क्रिकेट सलाहकार समिति के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा , सीईओ मनीष राज ,,खिलाडी प्रतिनिधि पुरुष अमिकर दयाल ,खिलाडी प्रतिनिधि महिला कविता राय ,बीसीएल चेयरमैन सोना सिंह ,संयोजक ओम प्रकाश तिवारी ,बीसीए प्रवक्ता एवं अध्यक्ष मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र,टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष संजय सिंह ,वित्त समिति के चेयरमैन रवि किरण ,संयोजक सुनील दत्त मिश्रा ,सदस्य अजित कुमार शुक्ला समेत संघ के अन्य पधाधिकारियों ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए बधाई एवं असीम शुभकामनाएं दी।

बीसीए के पधाधिकारियों ने शुभकामना संदेश में कहा” कपिल देव 1979-80 में अर्जुन पुरुष्कार,1982 में पद्मश्री,1983 में विस्डेन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर ,1991 पदम्भूषण तथा 2002 में विस्डेन इंडियन क्रिकेटर ऑफ़ द सेंचुरी का पुरुष्कार एवं ख़िताब जीत 1.36 अरब जनसंख्या वाले भारतवाशियों का मान बढ़ाया है। संघ के पधाधिकारियों ने कहा कपिल देव भारतीय इतिहास का चमकता सितारा है और देश को उनपर गर्व है।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब