सीएबी रेड को हरा सीएबी ब्लू बनी सद्भावना महिला क्रिकेट कप चैंपियन।

पटना 7 जनवरी:  क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आज खेले गए सद्भावना कप एकदिवसीय महिला क्रिकेट का खिताब सीएबी ब्लू ने सीएबी रेड को 33 रनो पराजित कर अपने नाम किया।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार द्वारा महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस एकदिवसीय फाइनल में सीएबी ब्लू ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाये। अंशिका ने 55 रन बनाये।
जवाब में खेलने उतरी सीएबी रेड की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन ही बना सकी। इस तरह से यह फाइनल मैच सीएबी ब्लू ने 33 रन से जीत लिया। विजेता टीम की अंशिका को वीमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल और वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने दिया। इस दौरान संतोष तिवारी और अन्य लोग भी मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी ब्लू : 20 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन, अंशिका 55 रन, प्रीति प्रिया 31 रन, सपना 18 रन, अतिरिक्त 20 रन, सुनयना 2/21, अनु 1/44.
सीएबी रेड : 20 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन, शिखा सिंह 32 रन, सुनयना 19 रन, इशिका 19 रन, अतिरिक्त 19 रन, पूजा 2/20, रन आउट-1

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।