किशनगंज जिला लीग : ड्रीम इलेवन ने आर्यन क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित किया।

किशनगंज 8 जनवरी : जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग का आज 15वां मुकाबला आर्यन क्रिकेट क्लब बनाम dream11 धरमगंज के बीच 25- 25  ओवर (विलंब से आने के कारण धरमगंज dream11 का 2 ओवर का कटौती किया गया) का खेला गया.

जिसमें धरमगंज ड्रीम 11 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया! टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए जिसमें सोनू ने महत्वपूर्ण 60 रनों का योगदान दिया एवं शशि भूषण दुबे ने 28 रनों का योगदान दिया। वही ड्रीम 11 के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दुर्गेश तिवारी ने तीन विकेट एवं विकास ने 3 विकेट हासिल किया।

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम 11 ने 21. 2 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें दुर्गेश तिवारी ने 45 रन अमित रॉय ने 36 रन बनाए आर्यन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए इंतजार ने 3 विकेट एवं राजेश ठाकुर ने 3 विकेट हासिल किए ऑलराउंड परफॉर्मेंस 45 रन एवं 3 विकेट लेने वाले दुर्गेश तिवारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।आज के अंपायर थे विजय शाह एवं फैजान मुर्तुजा। स्कोरर आसिफ आलम ,संयोजक वीर रंजन उपस्तिथ थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।