लातेहार प्रीमियर लीग : लातेहार इंडियन ने लातेहार फाइटर को 22 रनो से पराजित किया

[ad_1]

लातेहार(झारखण्ड) : लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एलपीएल का दूसरा मैच लातेहार फाइटर तथा लातेहार इनिडियन के बीच खेला गया ।

लातेहार इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए । जिसमे विकास कुमार 39, कुमार आस्तिक 26 , कुमार मनोज नाबाद 21 शीट कुमार रन का योगदान दिया । लातेहार फाइटर की ओर से अनमोल तिर्की 3, प्रभात 2 , सैकलीन तथा मनीष एक एक विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार फाइटर अपने रोचक मुकाबले में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन पर ढेर हो गयी । जिसमे आकाश सिंहा 61, नितिन 29 रन का योगदान दिया । लातेहार इंडियन की ओर से इमरान आलम 3 , कुमार आस्तिक तथ शीत ने दो दो विकेट चटकाए । मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार लातेहार इंडियन के कुमार आस्तिक को दुबारा दांत चिकित्सक डॉ चंदन कुमार सिंह के द्वारा दिया गया ।

मैच के अंपायर न्यूटन आनंद तथा राजा बाबू जबकि स्कोरिंग शुभम कुमार ने किया । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह , शैलेश कुमार , अश्विनी सिंह , आशीष कुमार पांडेय , कामनुल खान समेत कई लोग उपस्थित थे ।

[ad_2]

Source link

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी