52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के कार्यक्रम घोषित।

पटना 12 जनवरी:  टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आगामी 17 जनवरी से अंशुल क्रिकेट एकेडमी नेउरा के ग्राउंड पर शुरू होने जा रही 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने दी।

उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 टीमों को कुल चार ग्रुपों में बांटा गया है। मैच लीग कम नॉकआउट पर खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के मैच संयोजक सुमित शर्मा की देखरेख में खेला जायेगा। साथ ही सरदार पटेल  स्पोर्ट्स फाउंडेशन तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के बाद किया गया है। सभी टीमों की घोषणा कर कर दी गई है।

मैच के लिए ग्राउंड स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए हर तरह से तैयारी की जा रही है। ग्राउंड को पूरी तरह से सजाया जा रहा है।

टीमों का बंटवारा चार पूलों में
पूल ‘क’ : धनलक्ष्मी लायंस, शोभित बॉबर्स, आरआर चेंजर्स
पूल ‘ख’ : एपेक्स सुपर किंग, बिग पैंथर श्री वेकेंटेश्वरा, दबंग आदित्य
पूल ‘ग’ : टाइटन नागार्जुना, शिवालिक फाइटर, जेपी थंडरबोल्ट
पूल ‘घ‘ : आरआईटी चैंपियन, तुलाज वारियर्स, जीएनआईओटी ब्लास्टर

मैचों के कार्यक्रम

17 जनवरी : धनलक्ष्मी लायंस बनाम शोभित बांबर्स (सुबह 8 बजे से) टाइटन नागार्जुना बनाम शिवालिक फाइटर (10.30 बजे से)
18 जनवरी : शिवालिक फाइटर बनाम जेपी थंडरबोल्ट (सुबह 8 बजे से) धनलक्ष्मी लायंस बनाम आरआर चेंजर्स (10.30 बजे से)
19 जनवरी : आरआर चेंजर्स बनाम शोभित बांबर्स (सुबह 8 बजे से) जेपी थंडरबोल्ड बनाम टाइटन नागार्जुना (10.30 बजे से)
20 जनवरी : एपेक्स सुपर किंग बनाम बिग पैंथर्स श्री वेकेंटश्वरा (सुबह 8 बजे से) जीएनआईओटी ब्लास्टर बनाम आरआईटी चैंपियन (10.30 बजे से)
21 जनवरी : जीएनआईओटी ब्लास्टर बनाम तुलाज वारियर्स (सुबह 8 बजे से)एपेक्स सुपर किंग बनाम दबंग आदित्य (10.30 बजे से)
22 जनवरी : बिग पैंथर्स श्री वेकेंटश्वरा बनाम दबंग आदित्य (सुबह 8 बजे से) तुलाज वारियर्स बनाम आरआईटी चैंपियंस (10.30 बजे से)
23 जनवरी : सेमीफाइनल : विजेता पूल ‘क’ बनाम विजेता पूल ‘ग’ (सुबह 8 बजे से)
सेमीफाइनल : विजेता पूल ‘ख’ बनाम विजेता पूल ‘घ‘ (10.30 बजे से)
24 जनवरी : फाइनल

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब