राजेंद्र प्रसाद सिंह महिला प्रीमियर लीग के लिए बचे तीन टीम घोषित,देखे सभी टीमों के लिस्ट

पटना 12 जनवरी : बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एसएसपीएल के तत्वावधान में जनवरी,2021 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली छह टीमों से तीन टीमें भागलपुर बांबर्स, मुजफ्फरपुर मूवर्स और पूर्णिया विजार्ड की घोषणा लीग के संरक्षक राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को की।

उन्होंने बताया कि तीन टीमों पटना पैंथर्स, लखीसराय लायंस, गया ग्लैडिटर्स की सूची पहले ही जारी की जा चुकी है।
लीग के सचिव शिखा सोनिया ने बताया कि कि चयनकर्ताओं ने 78 प्लेयरों की लिस्ट सेलेक्शन ट्रायल के बाद सौंपी थी। इन 78 प्लेयरों व फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों से टीमें बनाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि टीमों के गठन के बाद सभी टीम ऑनरों को एक साथ बिठा कर टीम का लिस्ट सौंपा गया जिससे सभी फ्रेंचाइंची टीमों के ऑनर संतुष्ट हैं और उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। इस लीग में पटना पैंथर्स, मुजफ्फरपुर मूवर्स, भागलपुर बांबर्स, गया ग्लैडिटर्स, लखीसराय लायंस और पूर्णिया विजार्ड के नामों से मैदान में उतरेंगी। आयोजन सचिव रुपक कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट के बारे में अन्य जानकारियां मीडिया व अन्य माध्यमों से जल्द दी जायेंगी।

शिखा सोनिया के अनुसार तीन टीम का लिस्ट इस प्रकार है-
भागलपुर बांबर्स : हर्षिता भारद्वाज (बेगूसराय, कप्तान), प्रीति कुमारी (पूर्वी चंपारण, उपकप्तान), श्रुति गुप्ता (सीवान, विकेटकीपर), निवेदिता भारती (गोपालगंज), ममता कुमारी (शेखपुरा), खुशबू कुमारी (समस्तीपुर), सरिता कुमारी (भोजपुर), प्रगति सिंह (वैशाली), श्रद्धा सक्सेना (पटना), सोनी कुमारी (मुजफ्फरपुर), रुपा कुमारी (बांका), निधि कुमारी (अरवल), स्वाति सिन्हा (पटना), रचना कुमारी ( पूर्वी चंपारण), सिमरन प्रिया (मुजफ्फरपुर), उषा पांडेय (पूर्वी चंपारण)।
ऑनर-विवेक राणा, को ऑर्नर : मनीष कुमार, कोच-सौरभ कुमार, मेंटर-मनीष कुमार वर्मा, मैनेजर-आरती सिंह।

मुजफ्फरपुर मूवर्स : अनु कुमारी (सीतामढ़ी, कप्तान), आर्या सेठ (सीवान, उपकप्तान), अपराजिता सिन्हा (दरभंगा, विकेटकीपर), बेबी रोजी (गोपालगंज), कुमारी निष्ठा (सीवान), संध्या वर्मा (पटना), आन्या राज (सारण), शोभना साकेत (नालंदा), सुप्रिया सिंह (भोजपुर), अदिति सिंह (रोहतास), प्रीति कुमारी (बक्सर), अपराजिता कश्यप (खगड़िया), शिखा कुमारी (अरवल), कोमल कुमारी (पटना), जानवी रंजन यादव (मुजफ्फरपुर), अर्चना कुमारी (कटिहार)।
ऑनर : अब्दुल मतीन, को ऑनर : दीपक कुमार (दीपू), कोच-दिनेश कुमार,मेंटर-सौरभ चक्रवर्ती, मैनेजर-पिंकी कुमारी।

पूर्णिया विजार्ड : अपूर्वा कुमारी (कप्तान), रिमझिम सिंह (पटना, उपकप्तान), ममता पटेल (गोपालगंज,विकेटकीपर), सोनी ठाकुर (वैशाली), ज्योति कुमारी (पूर्णिया), सपना कुमारी (पटना), सेजल सिंह (वैशाली), अंशिका राज (पटना), अमीषा कुमारी अंशु (दरभंगा), दिव्यादीप (पटना), भाग्य श्री (पूर्णिया), अंशु अपूर्वा (पूर्वी चंपारण), सूर्या भारद्वाज (सीवान), समृद्धि कात्यान (सहरसा), श्रेया श्रीवास्तव (गोपालगंज), कोमल कुमारी (पूर्णिया)
ऑनर-अभिषेक कुमार, को ऑनर-अंबुज कुमार सिंह, कोच-कुमार रजनीश, मेंटर-रमेश मिश्रा, मैनेजर-पंकज कुमारी।

इससे पहले तीन टीमों घोषणा की जा चुकी यह इस प्रकार से है : 

पटना पैंथर्स : रचना कुमारी (पूर्वी चंपारण, कप्तान), इशिका किंजल (पटना, उपकप्तान), तेजस्वी (पटना), प्रीति प्रिया (पटना), विशालक्षी (खगड़िया), शिखा सिंह (पटना), ब्यूटी (पूर्वी चंपारण), दीपांजलि (पटना), प्रीति कुमारी (गोपालगंज, विकेटकीपर), सिमरन कुमारी (औरंगाबाद),कुमारी नेहा सिंह (सीतामढ़ी), अंजलि (भोजपुर), कृति कुमारी (गया), अनामिका (भोजपुर), प्रियंका शर्मा (जहानाबाद), सुरुचि (भोजपुर)।
ऑनर : सीतेश रमण, को ऑनर : अजीत कुमार, कोच-रेहेन दास गुप्ता, मेंटर-आशुतोष कुमार, मैनेजर-पूजा सिंह।

लखीसराय लायंस : रानी कुमारी (पटना, कप्तान), स्वर्णिमा चक्रवर्ती (पटना, उपकप्तान), दिव्या भारती (मधुबनी), श्वेता कुमारी (गोपालगंज, विकेटकीपर), आकांक्षा रानी (पटना), सुधा (पटना), कशीश रानी (पटना), श्रेया सिंह (मुजफ्फरपुर),कृति कुमारी (बेगूसराय), शिवानी (मुजफ्फरपुर), प्रियंका कुमारी (गोपालगंज), तान्या रैना (गया), मुस्कान कुमारी (शेखपुरा), पूजा कुमारी (पटना), आरती रानी (गया), नेहा चौधरी (समस्तीपुर)।
ऑनर : शाह मोहम्मद यासीन, को ऑनर-राजीव मेहता, कोच-राजू वाल्श, मेंटर-अली राशिद, मैनेजर-ईशा यादव।

गया ग्लैडिटर्स : कोमल कुमारी (पटना, कप्तान), दीपा (बांका, उपकप्तान), याशिता सिंह (पटना), डॉली (पटना), सना अली (भागलपुर), साक्षी जायसवाल (सीवान), शालू राठौर (गोपालगंज), श्वेता कुमारी (कटिहार), एंड्री रानी (पटना), वैदही यादव (सीवान), पूजा कुमारी (पटना), शिखा भारती (पटना), गार्गी सिंह (पटना), ज्योति तिवारी (पूर्वी चंपारण), मुस्कान (सीतामढ़ी), गीतांजलि (पटना)।
ऑनर : राजीव रंजन कुमार, को ऑनर : रश्मि श्रीवास्तव, कोच-सन्नी सिंह, मेंटर-राज सिन्हा, मैनेजर-रूचि श्रीवास्तव।

 

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।