लातेहार प्रीमियर लीग में लातेहार रॉयल्स और लातेहार जांबाज की शानदार जीत।

[ad_1]

  • लातेहार रॉयल्स ने फ़ाइटर को 32 रन से हराया
  • दूसरे मैच में लातेहार जांबाज ने सुपरकिंग को 43 रन से हराया

लातेहार 15 जनवरी : लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग के सातवें मैच में लातेहार रॉयल्स ने लातेहार फाइटर को 32 रन से पराजित किया ।

लातेहार रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए । जिसमे विकास कुमार पांडेय ने 65 गेंद में 116 रन की ताबड़तोड़ पारी खेला ।अतुल रंजन तथा शिव चौधरी ने 21 -21 रन का योगदान किया । लातेहार फाइटर की ओर से राकेश ने 3 तथा तन्मय ने 1 विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार फाइटर की टीम 162 रन पर ढेर हो गयी । जिसमे अजय साहू ने 80 रन का योगदान दिया । लातेहार रॉयल्स की ओर से अतुल रंजन ने 3 ,मिथलेश , प्रभात , नीतीश ने 2 -2 विकेट चटकाए । लातेहार रॉयल्स के विकास कुमार पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा दिया गया ।

दूसरा मैच लातेहार सुपरकिंग तथा लातेहार जांबाज के बीच खेला गया । लातेहार जांबाज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए । जिसमे जयदेव तथा निखिल ने 26 -26 रन का योगदान दिया । लातेहार सुपर किंग की ओर से तौफीक ने 2 , अभिषेक, आयुष तथा अक्षय ने एक एक विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहर सुपरकिंग ने महज 106 रन पर पूरी टीम ढेर हो गयी । जिसमें संस्कार 26 तथा श्रवण महली ने 20 रन का योगदान दिया । लातेहार फाइटर की ओर से अर्पित 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने । जिन्हें व्यवसायी पवन कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह , शैलेश कुमार , मुकेश सोनी समेत कई लोग उपस्थित थे ।

[ad_2]

Source link

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी