15वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट में भदोही ने कैमूर को 128 रनो के विशाल अंतर से हराया।

बक्सर 15 जनवरी : 15वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के मैच का उद्घाटन नगर के समाजसेवी प्रदीप राय एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष तथा नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह (बबन सिंह )ने संयुक्त रूप से मेहमान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट करके किया। इसके बाद पिंटू सिंघानिया की आतिशबाजी एवं राष्ट्रगान के बाद कैमूर 11 एवं एन•एन• एस• क्रिकेट एकेडमी भदोही के कप्तान के बीच टॉस उछाला गया। जो कैमूर इलेवन के पक्ष में गिरा। कैमूर के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया‌।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया।जिसमें अतुल श्रीवास्तव ने नाबाद 46 रन, अश्वनी सिंह ने 41 रन, शैलेश राय ने 30,दिवाकर सिंह ने नाबाद 30 रन, तथा संदीप भारती ने 20 रनों का योगदान किया।

इसके जवाब में खेलते हुए कैमूर की टीम ने विशाल लक्ष्य के सामने घुटने टेक दिए। और 15.3 ओवर में 62 रन पर ही ढेर हो गयी। जिसमें कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार ना कर सका।भदोही की गेंदबाजी बहुत ही शानदार रही। जिसमें इमरान भानु एवं मोहम्मद उमर ने दो-दो जबकि अतीक अहमद, अश्वनी दुबे ,अतुल तथा संदीप ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार भदोही की टीम ने कैमूर को 128 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

आज के मैच में अंपायर निरंजन कुमार एवं नृपेश रंजन, स्कोरर चंदन ,कॉमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद एवं विक्की जयसवाल ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। मैच में हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के अलावे सेट छन्नूलाल,ओम जी यादव, पिंटू सिंघानिया, समाजसेवी रामजी सिंह, गायक विशाल गगन ,अखिलेश पांडे ,ऋषिकेश त्रिपाठी, राम इकबाल सिंह, श्री प्रकाश राय ,दीना ठाकुर चौबारा रेजिडेंट के प्रोपराइटर विक्रांत सिंह, डॉक्टर तनवीर फरीदी ,संजय राय ,नरेंद्र ओझा ,लता श्रीवास्तव ,डॉ श्रवण तिवारी , नियमतुल्ला फरीदी, दुर्गा प्रसाद वर्मा और फरह अंसारी इत्यादि मौजूद थे।

कल का मैच भदोही बनाम वाराणसी के बीच सेमीफाइनल मैच होगा।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।