किशनगंज लीग: पहले मुकाबले में स्ट्रांग सीसी गाछपारा एवं दूसरे मुकाबले में यंगस्टार सीसी माछ मारा ने जीत दर्ज की।

किशनगंज 15 जनवरी : जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग जूनियर डिवीजन का आज दो मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला बादशाह इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम स्ट्रांग क्रिकेट क्लब के बीच एवं दूसरा मुकाबला यंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम रॉयल स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

पहले मुकाबले में स्ट्रांग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बादशाह इलेवन ने 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाए जिसमें सरफराज खान 39 एवं अरमान अली ने 11 रन का योगदान दिया वही स्ट्रांग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुबारक ने दो विकेट एवं सहदेव ने एक विकेट हासिल की।

89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्रांग क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट के नुकसान पर 14. 5 ओवर में 89 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें सुशील ने 37 रन एवं कामेश ने 16 रन बनाए बादशाह इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरमान ने 2 विकेट एवं सरफराज ने दो विकेट हासिल कीऐ। ऑलराउंड परफॉर्मेंस 39 रन एवं 2 विकेट लेने वाले सरफराज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे लाल मोहम्मद गोहर एवं अंकुर ।

वही दूसरा मैच रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल स्टार क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए जिसमें चिंटू प्रसाद ने 44 रन एवं शुभम सिंह ने 26 रन का योगदान दिया यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अहमद ने दो विकेट एवं मुमताज ने दो विकेट हासिल किए.

140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 15. 4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें घनश्याम ने 39 रन एवं हेमंत ने 32 रनों का योगदान दिया वही रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीत दास ने एक विकेट एवं बाबर ने 1 विकेट हासिल किए।ऑल राउंड परफॉर्मेंस 32 रन एक विकेट लेने वाले हेमंत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे लाल मोहम्मद गोहर एवं अंकुर स्कोरर आसिफ आलम, संयोजक वीर रंजन

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता