खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व क्रिकेटर कृष्णा पटेल ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा पत्र,

पटना 17 जनवरी : छात्र जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान में बीसीए मीडिया कमिटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बिहार के गरीब प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र सौंपा।

कृष्णा पटेल ने कहा कि युगपुरुष देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए “खेलो इंडिया” , “फिट इंडिया” जबकि बेरोजगार व हुनरमंद युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए “आत्मनिर्भर भारत” जैसे विभिन्न प्रकार की योजनाओं को बल देकर आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रति अग्रसर है।जबकि विकास पुरुष बिहार के अति-लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सात निश्चय के तहत “स्टार्टअप”, “आर्थिक हल युवाओं को बल”, “कला-कौशल विकास” व स्वरोजगार गारंटी योजना जैसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए हुनरमंद युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और खेल और खिलाड़ियों के हित में भी कई सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

लेकिन पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आने वाले शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क के खेल मैदान में क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रवेश करने के लिए मासिक शुल्क लिया जा रहा है।पूर्व क्रिकेटर कृष्णा पटेल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र सौंपते हुए खिलाड़ियों से लिए जा रहे हैं मासिक प्रवेश शुल्क में संशोधन करने, गरीब प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हुनरमंद युवाओं को स्वतंत्र रूप से प्रशिक्षण देने के लिए अधिकृत करते हुए बिहारी युवाओं को भी स्वरोजगार के प्रति जागरूक कर बढ़ावा देने का गुहार लगाया है।
जिस पर उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द तमाम समस्याओं का निराकरण करते हुए मासिक प्रवेश शुल्क में संशोधन किया जाएगा और हुनरमंद युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से यथासंभव सहयोग मिलता रहेगा।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता