सहरसा जिला क्रिकेट लीग का रंगारंग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में स्टार एलेवन विजयी।

सहरसा 18 जनवरी : सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा नौहट्टा के प्रियदर्शिनी मैदान में रणधीर वर्मा मेमोरियल जूनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2020-21 का आज शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन नौहट्टा थानाध्यक्ष महेश रजक ,जिला पार्षद मंसूर खान,मुखिया पश्चिम बैजनाथ साह, समिति संतोष सिंह,सब इंस्पेक्टर सुरेश राम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

आज का उद्घाटन मैच स्टार एलेवन क्रिकेट क्लब एवं मिल्लत क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे मिल्लत क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 27.1 ओवर में गौतम के 34 रन (31 बॉल),मक़बूल के 20 रन (23 बॉल),राघव के 24 रन(12 बॉल),अफरोज के 16 रन(29 बॉल),मनीष के 12 रन(09 बॉल) की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 165 रन बनाया।

जवाब में स्टार एलेवन ने 29.1 ओवर में साहिल के 56 रन (61बॉल),राजू झा के 34 रन(23 बॉल) एवं मनीष के 17 रन(39 बॉल) की सहायता से 5 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।इसप्रकार स्टार एलेवन ने मिल्लत क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित किया।स्टार एलेवन की ओर से हरी ने 5 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट,कृष्णा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट,सूरज ने 5 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट,कुंदन ने 3.1 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि मिल्लत क्रिकेट क्लब की ओर से राघव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट एवं मक़बूल ने 5 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक शाह आलम एवं कुणाल ,कमेंटेटर सद्दाम एवं आशीष तथा स्कोरर विकास थे।

आज के इस उद्घाटन मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,नौहट्टा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मंजूर आलम,सचिव असफाक खान,पंकज कुमार ठाकुर,प्रवीण कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में कन्हैया राय, मो नसीर, अजहर,सद्दाम,पिंकू खान,जावेद,सादिक,इम्तियाज,आदित्य इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।