गया जिला जिला अंडर-14 लीग: जवाहर क्रिकेट एकेडमी और जवाहर यंग क्रिकेट एकेडमी विजयी

गया 21 जनवरी: गया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर 14 लीग में आज 2 मैच खेला गया। मानपुर भुसुंडा ग्राउंड में पहला मैच जवाहर यंग क्रिकेट अकेडमी और एम्पायर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें जवाहर क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में 17 ओवर में अपने सभी विकेट खो कर मात्र 96 रन ही बना सकी रमेश कुमार ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।

जबाब में छोटे लच्छय का पीछा करते हुए 21 ओवर खेल कर अपने सभी विकेट खो कर मात्र 88 रन ही बना स्की और 8 रणों से मैच हार गई एम्पायर क्रिकेट क्लब के तरफ से राज कुमार ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जवाहर यंग क्रिकेट अकैडमी के राज शर्मा को शानदार गेंदवाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इन्होंने 4 ओवर में 14 रन खर्च करके 4 विकेट झटके ।।।।

दूसरा मैच जवाहर यंग क्रिकेट अकेडमी और यंग बॉयज के बीच खेला गया जवाहर यंग क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 177 रणों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।राज शर्मा ने 57 और रिशव कुमार ने 31 रनों के योगदान दिया और अमित रंजन ने 4 ओवर में 29 रन दे कर 3 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग बॉयज़ क्रिकेट अकेडमी 21. 4 ओवरों में अपने सभी विकेट खो कर मात्र 116 रन ही बना पाई राहुल कुमार ने सार्वधिक 21रन बनाए और राज शर्मा के शानदार गेंदवाजी के आगे पूरी टीम ढेर हो गई 5 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 14 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए ,इस तरह जवाहर यंग क्रिकेट अकैडमी ने इस मैच को 61 रणों से जीत लिया ।राज शर्मा को उनके शानदार आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।।

मौके पे मौजूद गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।।आज के मैच में अंपायर के भूमिका में अनीश कुमार और कृष्णा शर्मा थे जबकि स्कोरर आनंद भारती थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।