प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में प्रशांत सिंह इलेवन ने लखन राजा इलेवन को पराजित किया

पटना 21जनवरी : पटना के उर्जा स्टेडियम मे आज बिहार के क्रिकेटरो ने अगामी रणजी  एवं विजय हजारे क्रिकेट के तैयारी हेतु एक अभ्यास मैच खेला, इस मैच मे पूर्व रणजी क्रिकेटर, अंडर 19, 23 के बिहार के लिए खेल चुके खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।

प्रात लखन राजा 11 के कप्तान लखन राजा ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बिहार क्रिकेट के प्रतिभावान खिलाड़ी पियुश सिंह मैच के दूसरे ही गेंद मे शुन्य पर बोल्ड हो गए 18 रन बनते बनते 3 खिलाड़ी आउट हो गए चौथे विकेट के साझेदारी मे केशव कुमार (रंजी क्रिकेटर) के 41 रन और नमन गौरव के 40 रनो के बदौलत प्रथम पाली मे 108 रन बनाए, लखन राजा 13 रन। तेज गेंदबाज प्रशांत कुमार सिंह ने दो, अभिषेक दो सुशांत सिंह ने तीन विकेट लिए।  प्रशांत सिंह 11 ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोशन 41 रन नबाद , रोहित सिंह ने 41 नबाद रन बनाए।  एकमात्र विकेट लखन राजा ने लिया हलाकि 4 कैच लखन राजा के फिरकी गेंदबाजी पर छुट गया ।

समय रहने के कारण 15-15 ओवर का एक मैच हुआ जिसमे प्रशांत सिंह 11 ने 15 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए, अमरितांशु ने 36 गेद खेल कर 4 चौके के मदद से 37 रन बनाए, हर्ष ने 15 गेंद खेल 24 रन प्रशांत ने 5 गेंद खेल कर एक छक्के एक 4 से 14 रन बनाया, केशव दो विकेट, ओंकार एवं लखन राजा को एक एक विकेट मिला।

जबाब में लखन राजा 11 ने 15 ओवर मे 92 रन पर आउट हुई, पियुश सिंह 17 रन, लखन राजा 17 रन ह्रदयानंद सिंह 34 रन सुशांत ने 3 विकेट, नवीन दो विकेट प्रकाश बाबु एक विकेट लिया बिहार ने आज सुशांत सिंह आफ स्पिनर , नबीन वाए हाथ के फिरकी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया, लखन राजा बहुत ही उम्दा गेंदबाजी किया नमन गौरव, अमरीतांशु, रौशन नए खिलाड़ियों ने भविष्य का बिहार क्रिकेट का सितारा होने का एहसास कराया ।कल अंतिम अभ्यास मैच होगा

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता