अन्नपूर्णा क्रिकेट टूर्नामेंट में ढाका को 29 रन से पराजित कर बेतिया फाइनल में

ढाका 22 जनवरी:  अन्नपूर्णा क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सेमीफइनल मुकाबला बेतिया और ढाका के बिच खेला गया जिसमें बेतिया ने ढाका को पराजित कर फाइनल में जगह पक्का किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनायी जिसमें गौरव सुमन ने सर्वाधिक 26,दिवाकर राउत ने 17 एवं अखलाक ने 16 रनों का योगदान दिया।ढाका के तरफ से कप्तान सेराज अनवर ने सर्वाधिक 3,कुणाल और मोजाहिद ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।जवाब में खेलते हुए ढाका की टीम 18 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें उप कप्तान शाहिद खान ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया।बेतिया के तरफ से तारिक ने सर्वाधिक 4 एवं दिलीप और नेजाम ने 2-2 विकेट चटकाए।मैन ऑफ द मैच बेतिया टीम के तारिक को दिया गया।

आज के अम्पायर में प्रदीप कुमार मुन्ना एवं टीपू सिंह थे जबकि स्कोरर-परवेज आलम एवं साहिल और कमेंटेटर-अब्दुल रहमान एवं असलम थे इस अवसर पर अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार मुन्ना,संजय सिंह,अकबर खान,इम्तेयजुल हक, भोला खान,समीम खान,पप्पू चौधरी, हिफजुर्रह्मान,साहिद आलम,शाहिद खान,रिज़वान आलम,शमशाद आलम,जावेद खान, मेंहदी खान, इश्तेयाक अंसारी सहित हज़ारों खेल प्रेमी हाजिर थे।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक