कैमूर जिला जूनियर डिवीजन लीग में हार्मोनी ने स्टार क्रिकेट क्लब को पराजित किया

कैमूर 22 जनवरी:  कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में खेले जा रहे जूनियर डिवीजन लीग में आज का मैच स्टार क्रिकेट क्लब बनाम हार्मोनी के बीच मोहनियां के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 30-30 ओवर का मैच खेला गया।

टॉस जीता स्टार क्रिकेट क्लब ने और हार्मोनी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हार्मोनी के बल्लेबाजों ने 30 ओवर के इस मैच में 8 विकेट खो कर 237 रन का लक्ष्य रखा। हार्मोनी के तरफ से बल्लेबाजी में राहुल ने 69 रन,सुजीत ने 42 तथा श्रवण ने 25 रनों की पारी खेली।स्टार के तरफ से गेंदबाजी में मंजीत ने 3 विकेट तथा अभिषेक ने 2 विकेट लिए।जवाबी पारी में खेलने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने 23 ओवर में ही राहुल(4 विकेट) तथा विकास(3 विकेट) के शानदार गेंदबाजी के आगे 127 रनों पर ही दम तोड़ दिया।स्टार के तरफ से बल्लेबाजी में अत्यधिक हिमांशु ने 32 रन बनाए।

आज के मैन ऑफ द मैच राहुल सोनकर को हरफनमौला प्रदर्शन(69 रन और 4 विकेट) के लिए विनर क्रिकेट क्लब के सचिव अभय कुमार रिंकू के हाथों सौंपा गया।आज के मैच के अंपायर रवी वर्मा तथा दीपक सिंह एवं स्कोरर हिमांशु रहे।

Related posts

पीडीसीए लीग में सचिवालय ने ईआरसीसी को पांच विकेट से हराया

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया