सहरसा जिला क्रिकेट लीग:स्टार एलेवन ने प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब को 27 रनों से पराजित किया।

सहरसा 22 जनवरी: सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा नौहट्टा के प्रियदर्शिनी मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जूनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2020-21 का आज का मैच प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब एवं स्टार एलेवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

जिसमें स्टार एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करती हुई 33.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर कृष्णा के 29 रन (26 बॉल), कुंदन के 27 रन(38 बॉल),फैजान के 24 रन(42 बॉल),साहिल के 12 रन (35 बॉल) की सहायता से 154 रन बनाया जिसके जवाब प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब ने 29.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर कुणाल के 49 रन(43 बॉल) एवं जफर के 20 रन (16बॉल) की सहायता से 127 रन बनाया।इस प्रकार स्टार एलेवन ने प्रिंस स्पोर्ट्स क्लब को 27 रनों से पराजित किया।

प्रिंस स्पोर्ट्स की ओर से राजन ने 5.2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट, जफर ने 2 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया जबकि स्टार एलेवन की ओर से कुंदन ने 6.3 ओवर में 29 देकर 4 विकेट,साहिल ने 7 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट,सूरज ने 7 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के निर्णायक शाह आलम एवं कुणाल,स्कोरर मारूफ नवाज एवं बबलू थे।

आज के मैच के सफल संचालन में मंजूर आलम,असफाक खान,अंजुम,इफ़्तिख़ार खान,सब्बीर अजहर,पिंकू,सद्दाम,तौकीर एवं मुन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता