अजंता सीसी रेड को हरा लोड्स क्रिकेट एकेडमी बना बहराइच जिला अंडर-19 लीग चैंपियन

[ad_1]

बहराइच 28 जनवरी : जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच द्वारा आयोजित जिला अंडर-19 लीग का फाइनल मुकाबला आज स्थानीय मैदान इंद्रा गाँधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोड्स क्रिकेट एकेडमी और अजंता क्रिकेट क्लब रेड के बिच खेला गया।

मैच के पूर्व सुबह सा.पा.नेता शाईश्ता परवीन (प्रतिनिधि नानपारा विधान सभा) ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोड्स क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 191 रन बनाकर सिमट गई जिसमे अमन पासवान ने शानदार अर्धशतक 52 रन दिव्यांश सिंह का अर्धशतक 50 रन और गौरव पाठक का 29 रन शामिल रहा। गेंदबाजी में अजंता सीसी रेड के त्रिपुरेश मिश्रा ने तीन ,वत्स्ल सिंह ,आतिफ मिर्जा व् रेहान को दो-दो विकेट मिला।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए अजंता सीसी रेड की टीम 38 ओवर में सिर्फ 151 रन बनाकर सिमट गया हलाकि आकाश ने शानदार 60 रनो की पारी खेली लेकिन टीम को लक्ष्य के नाजिदक तक नहीं ले जा सके इसके अलावे रेहान ने 24 रन और असलम ने भी 17 रनो की छोटी से पारी खेली। गेंदबाजी में लोड्स सीए के आयुष्मान ने तीन ,वैभव और आशीष ने दो -दो विकेट झटके।

आज लीग के समापन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच द्वारा खिलाड़ियों को पुरुष्कृत किया गया। और इस परुष्कार को सा.पा नेता राकेश टेकड़ीवाल के हाथो खिलाड़ियों को दिया गया।
मैन ऑफ़ द सीरीज : अमन पासवान
मैन ऑफ़ द मैच : आकाश गौड़
बेस्ट गेंदबाज : आयुष्मान पांडेय
बेस्ट बैट्समैन : अमन पासवान

इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ बहराइच के सचिव इशरत महमूद खान ,उपाध्यक्ष तैतिक अहमद , जहीन खान ,शुऐब अंसारी ,अटल सिंह ,जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमित राणा ,मनीष सिंह आदि महजूद थे

 

[ad_2]

Source link

Related posts

जिला क्रिकेट संघ लखीमपुर -खेरी की बैठक संपन्न, अजीज सिद्दीकी बने कार्यवाहक अध्यक्ष

UPCA द्वारा आयोजित क्यूरेटर कार्यशाला का सफल समापन

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा प्रदेशीय क्यूरेटर कार्यशाला का किया गया आगाज