किशनगंज जिला लीग: यंग स्टार क्रिकेट क्लब माछमारा एवं स्ट्रांग क्रिकेट क्लब गाछपारा विजयी।

किशनगंज 29 जनवरी: जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग का आज जूनियर डिवीजन का दो मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला कजला मनी क्रिकेट क्लब बनाम यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच वही दूसरा मुकाबला टारगेट क्रिकेट एकेडमी बनाम स्ट्रांग क्रिकेट क्लब के बीच।

पहला मुकाबला कजला मनी क्रिकेट क्लब बनाम यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच जिसमें यंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कजला मनी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 18ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन रन बनाए जिसमें सुभाष ने 53 रन एवं रोहित ने 22 रनों का योगदान दिया वहीं यंग स्टार के ओर से गेंदबाजी करते हुए शहरयार ने दो विकेट अहमद ने 1 विकेट हासिल किए।

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने16.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर154 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें नीरज ने 19 गेंदों पर 46 रन बनाए एवं विकास ने 30 गेंदों में 46 रन का योगदान दिया वही कजला मनी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शमशेर ने 2 विकेट एवं सादिक ने एक विकेट लिए ।नीरज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया

वही दूसरा मैच टारगेट क्रिकेट एकेडमी बनाम स्ट्रांग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें स्ट्रांग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए जिसमें शाहबाज ने 21 रन एवं सक्षम ने 19 रनों का योगदान दिया वही स्ट्रांग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुबारक 2 ने तीन विकेट हासिल किए।

99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्रांग क्रिकेट क्लब 17.3 गेंदों में छह विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें मुबारक 1 ने 33 रन एवं मुबारक 2 ने 15 रनों का योगदान दिया वहीं टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीशान ने दो विकेट एवं मोनू ने दो विकेट हासिल किए मुबारक टू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे अमित कुमार एवं सौरभ स्कोरर आसिफ आलम ग्राउंड मैन हैबिट,

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब