जमुई को हरा खगड़िया बिश्वम्भर चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

बांका 30 जनवरी: बिश्वम्भर चौधरी  मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का दूसरा सेमिफाइनल खगड़िया और जमुई के बीच खेला गया। टॉस जमुई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमे संदीप 30 और विशाल ने 19 रनो का योगदान किया। खगड़िया के ओर से गेंदबाजी में साजन और अमन ने दो -दो तथा देवराज ,सचिन ,सुमित एवं विश्वजीत ने एक -एक विकेट झटके।

जबाब में उत्तरी खगड़िया की टीम 12.4 ओवर में अपने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गया। खगड़िया के लिए राहुल ने 30 रन ,सर्वप्रिये 27 रन की पारी खेला। गेंदबाजी में जमुई के धनंजय को दो ,निशांत ,भास्कर और धर्मराज को एक -एक विकेट मिला। मैन ऑफ़ द मैच साजन को दिया गया।

आज के अम्पायर में रंजीत राय और मो सरफराज जबकि स्कोरर में मदन कुमार थे। कल फाइनल मुकाबला भागलपुर और खगड़िया के बिच सुबह 11 बजे से खेला जायेगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब