अभय मेमोरियल जिला कॉरपोरेट लीग में पंजाब नेशनल बैंक एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की धमाकेदार जीत।

मुजफ्फरपुर 31 जनवरी: मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में खेली जा रही अभय मेमोरियल टी20 कारपोरेट लीग में पहला मैच बी जी एस एफ बनाम पंजाब नेशनल बैंक के बीच खेला गया जिसमें बी जी एस एफ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना पाई जिसमें जिसमें आदित्य रंजन ने 21 एवं सोनू कुमार ने 13 रन बनाए उसका कोई भी बल्लेबाज इन दोनों के अलावा दहाई अंक में नहीं पहुंच सका।गेंदबाजी में पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से गौतम प्रियदर्शी ने तीन अखिलेश ने दो एवं मनीष ने एक विकेट प्राप्त किए।

जवाब में खेलने उतरी पंजाब नेशनल बैंक की पूरी टीम 14 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष के लिए 82 रन बना लिए जिसमें गौतम ने 24 अभय ने नाबाद 19 एवं राजीव ने 17 रन बनाएं।गेंदबाजी में बी एस एफ के तरफ से नीतीश ने दो और रणधीर ने 1 विकेट लिए।इस मैच के मैन ऑफ द मैच पंजाब नेशनल बैंक के गौतम को दिया गया।

वही एलएस कॉलेज के खेल मैदान में बैंक ऑफ बड़ौदा बनाम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 6 विकेट से जीत हासिल की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए जिसमें निशांत ने 37 चंदन ने 40 और प्रकाश ने 18 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।गेंदबाजी में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तरफ से सत्य प्रकाश और अर्जुन ने दो-दो विकेट और राजीव एवं मनीष ने एक एक विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अविनाश के नाबाद 47 रन एवं निशांत के 45 रनों की बदौलत 18 ओवर में ही मैच को जीत लिया इन दोनों के अलावा रोशन ने 17 शशांक ने 14 एवं ओमप्रकाश ने 15 रनों का योग अपनी टीम के लिए दिया।गेंदबाजी में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से विवेक ने दो एवं चंदन ने एक विकेट प्राप्त किए।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अविनाश को दिया गया।आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर अकबर थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।