गिरिडीह जिले की श्रेयांशी का चयन झारखण्ड़ सिमा देसाई महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ: रमेश यादव

[ad_1]

गिरिडीह 2 फरवरी: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीमा देसाई महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 के येलो टीम में गिरिडीह की श्रेयांशी का चयन किया गया है।इसकी जानकारी देते हुए गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के सचिव रमेश यादव ने बताया कि श्रीयंसी के येलो टीम में चयन की जानकारी झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा भेजे गए ई-मेल के माध्यम से मिली है।।

उन्होंने आगे बताया कि संतोष तिवारी कोचिंग कैम्प की स्टूडेंट गिरिडीह की अंडर-19 महिला खिलाड़ी श्रेयांशी को 06 फरवरी 2021 को जमशेदपुर के राजहंस होटल में अपनी कोच सुनीता लोधा को रिपोर्टिंग करनी है। टीम में जगह मिलने पर गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से श्रेयांशी को शुभकामनाएं दी गयी।

गिरिडीह जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 20 फरवरी से

श्री रमेश यादव सचिव ने कहा” गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2020-21 का जिला स्तरीय टूर्नामेंट लॉक डाउन की वजह से शुरू नहीं हो पाया था। यह टूर्नामेंट जिला प्रशासन की अनुमति से 2 माह विलंब 20 फरवरी से शुरू होगा। चूँकि इस बार इस बड़े टूर्नामेंट के लिए समय काफी कम बचा है इसलिए टूर्नामेंट के ए डिवीजन और बी डिवीजन दोनों ही मैच नॉक-आउट खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का एंट्री फॉर्म 03 फरवरी से मकतपुर स्थित कार्यालय में उपलब्ध होगा जिसे जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी होगी।

[ad_2]

Source link

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी