बक्सर जिला क्रिकेट लीग: प्रिंस कुमार के अर्धशतक से यंग स्टार क्रिकेट क्लब विजयी

बक्सर 3 फरवरी: बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्त्वाधान में किला मैदान में आयोजित “SJVN” बक्सर जिला क्रिकेट लीग (सीनियर डिवीजन) के अंतर्गत आज किला मैदान में न्यू फाइव स्टार क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया।

जिसमें न्यू फाइव स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों की पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक स्कोर प्रिंस कुमार ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 73 रन और उनके साथी खिलाड़ी मनोज यादव ने 54 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 61 रन बनाए । न्यू फाइव स्टार क्रिकेट क्लब के तरफ से दानिश खान, दीपू वर्मा, सद्दाम अंसारी ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

253 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू फाइव स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 34.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 216 रन हीं बना पाई । जिस में सर्वाधिक स्कोर विजय कुमार सिंह का रहा ,जिन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके की मदद से 49 रन और सद्दाम अंसारी ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। यंग स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से कप्तान रामाकांत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5.1 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट तथा मनोज यादव ने 6 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।
यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 36 रनों से मैच जीत कर लीग में पुरे अंक प्राप्त किये।

आज के मैच में अंपायर चंद्रसेन मिश्रा और सुनील तिवारी तथा स्कोरर शिवम पांडे रहे। मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष- सुरेश कुमार अग्रवाल, सचिव- विनय कुमार सिंह तथा यंग स्टार क्लब के सचिव- संजय कुमार सिंह यादव व मीडिया प्रभारी गिरधारी अग्रवाल मौजूद रहे।”एसजेवीएन” जिला क्रिकेट लीग में कल वृहस्पतिवार को जय हिंद क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।

Related posts

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग नेशनल क्रिकेट क्लब एवं मालसलामी एकादश विजयी