स्टडी सर्किल विनोबानगर को पराजित कर कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल बना सिद्धेश्वर उपाध्याय अंडर-17 स्कूली क्रिकेट चैंपियन

पटना 9 फरवरी: कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में मंगलवार को संपन्न सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने स्टडी सर्किल विनोबानगर को छह विकेट से हराया।

टॉस कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। स्टडी सर्किल, विनोबानगर ने पहले बैटिंग करते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये। निवास ने 23 और एएस रवि ने 35 रन बनाये। कैम्ब्रिज की ओर से विराट पांडेय ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और खिताब पर भी कब्जा जमाया। आदित्य कुमार ने 24, अमित कुमार ने 26,अर्नाल्ड टोप्पो ने 25 और विराट पांडेय ने नाबाद 20 रन बनाये। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार स्टडी सर्किल के नंदकिशोर कुमार, बेस्ट बैट्समैन निवास कुमार, बेस्ट बॉलर नंदकिशोर कुमार दिया गया। बेस्ट फील्डर रौशन कुमार निराला और बेस्ट विकेटकीपर अमित कुमार बने। मैन ऑफ द फाइनल मैच विराट पांडेय रहे।

मैच के अंपायर व स्कोरर आशुतोष कुमार, नीरज कुमार, अनीस अहमद और जसीम अहमद थे।
खिलाड़ियों को लीग के संयोजक गुलशन कुमार, संजीव कुमार झा, संभव राज, सुनील राज, विक्की कुमार, गब्बर सिंह ने पुरस्कृत किया। कमेंट्री उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने किया।

संक्षिप्त स्कोर
स्टडी सर्किल विनोबानगर : 17.5 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट निवास 23 रन, अभि राज 11 रन, हर्ष राज 15 रन, एएस रवि 35 रन, अतिरिक्त 16 रन, विराट पांडेय 3/23,मो याकूब 2/17, आदित्य कुमार 2/35,सत्यम कुमार 2/10, अशोक कुमार 1/24
कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल : 17.5ओवर में चार विकेट पर 124 रन, आदित्य कुमार 24 रन, शुभ आनंद 8 रन, अमित कुमार 26 रन, अर्नाल्ड टोप्पो 25 रन, विराट पांडेय नाबाद 20 रन,अतिरिक्त 17 रन, नंदन शर्मा 1/32,नीरज कुमार 1/13,करण यादव 1/11

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।